कांग्रेस को लगा फिर बड़ा झटका, पूर्व सांसद शंकर पन्नू और पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया भाजपा में शामिल जयपुर . लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लगा है. श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ से पूर्व सांसद शंकर पन्नू और पिलानी से पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया ने बुधवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके साथ श्रीगंगानगर के बड़े कांग्रेस नेता पृथ्वी पाल संधू ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. जॉइनिंग कार्यक्रम भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर हुआ. इसमें बड़ी तादाद में दूसरे दलों और सामाजिक संगठनों के नेताओं ने बीजेपी के सदस्यता ग्रहण की. पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, जेजेपी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक महरिया भी बीजेपी में शामिल हुए.
शेखावाटी के नेताओं की घर वापसी: इस कार्यक्रम के जरिए शेखावाटी के कई नेताओं की भी आज घर वापसी हुई, जिसमें पिछले चुनाव में भाजपा से बागी होकर झुंझुनूं से चुनाव लड़े राजेंद्र भांमू ,पिलानी से निर्दलीय चुनाव लड़े कैलाश मेघवाल और मधुसूदन भिंडा सहित बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं की घर वापसी हुई. इसके साथ पूर्व विधायक शिमला बावरी ने भी आज घर वापसी की. इतना ही नही, कांग्रेस पार्टी के दर्जनों नेता और सामाजिक संगठनों से जुड़े कई लोगों ने बीजेपी के सदस्यता ग्रहण की.
पढ़ें:जोधपुर में बोले गहलोत, पार्टी को मजबूत करने के लिए सब हो जाएं एकजुट, करणसिंह को लेकर कही ये बड़ी बात
पन्नू बोले— कांग्रेस में अब पार्टी नाम की कोई चीज नहीं: बीजेपी में शामिल हुए शंकर पन्नू ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कांग्रेस में पार्टी नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. वहां एक गिरोह है जो अपने हिसाब से काम करता है, कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है. दिल्ली पूरी तरीके से बेकार हो चुकी है, बर्बाद हो चुकी है. आने वाला समय ऐसा होगा कि हम पूछेंगे कोई कांग्रेसी है क्या. वहीं जेपी चंदेलिया ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जा रहा था. आने वाले दिनों में बड़ी तादाद में पिलाने में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के सदस्यता ग्रहण करेंगे. बीजेपी का कैंडिडेट लाखों वोटों से झुंझुनू में जीतेगा.
यह भी पढ़ें:मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, घर पर रहेंगे आइसोलेशन में
8 हजार से ज्यादा ने की ज्वाइनिंग :प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच अब तक 8000 से ज्यादा कांग्रेस और अन्य दलों के साथ सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है. पार्टी मुख्यालय पर इन नेताओं की जॉइनिंग के बाद में जॉइनिंग कमेटी के संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस दिशा हीन हो चुकी है, कांग्रेस की नाव अब डूबने को है. इसलिए डूबती नाव में कोई नहीं बैठना चाहता. बड़ी संख्या में पूर्व में कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा और प्रधानमंत्री की नीति और रीति पर विश्वास जताकर पार्टी की सदस्यता ली है. इसी कड़ी में आज भी पूर्व सांसद पूर्व विधायक सहित कई कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. अब तक 8 हजार से कांग्रेस और अन्य दलों में साथ सामाजिक क्षेत्र और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने पार्टी में विश्वास जताते हुए पार्टी ज्वाइन किया है. कांग्रेस को खत्म करने के सवाल पर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह की सोच नहीं हो सकती, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस नेतृत्व विहीन हो चुकी है. ऐसे में कांग्रेस को शायद ही खत्म करने की जरूरत पड़े, वह अपने आप ही खत्म हो जाएगी.