दौसा. देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य सभी पार्टियां जुटी हुईं हैं. शनिवार को दौसा जिला मुख्यालय पर कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के बाद देश में पैसों का लीकेज तो दूर की बात है क्षेत्र में टिकट किस नेता को मिलेगा, इसका भी लीकेज नहीं होता है. पिछले महीनों में कई परीक्षाएं हुईं, कोई पेपर लीक नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि महिलाओं के लिए शौचालय बनने चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये सोचा और लाल किले से शौचालय बनाने का ऐलान किया. आज महिलाओ के सम्मान में देश में 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनकर तैयार हो गए हैं. देश में ऐसे भी परिवार थे, जिन्हें चाय बनाने के लिए आधा घंटा चूल्हा जलाने में ही लग जाता था, लेकिन अब ऐसे परिवारों के पास गैस कनेक्शन हैं.
पढे़ं. गुंजल-धारीवाल विवाद पर बोले डोटासरा, 'छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी'
2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र :उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दो महीने में प्रदेश में तीन प्रतियोगी परीक्षाए हुईं हैं, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है. इसे डबल इंजन की ताकत कहते हैं. उन्होंने कहा कि देश में 35 साल बाद 2014 में केंद्र में जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. ऐसे में 2014 से 2024 का काम जनता ने देखा है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि अभी तो मात्र ट्रेलर है. अभी तो देश में बहुत काम करना है. 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. हमारा सौभाग्य है कि हमारे जीते जी भारत फिर से सोने की चिड़िया बनेगा.
टिकट किसे मिलेगा, ये भी लीकेज नहीं होता :उन्होंने कहा कि आज देश में जो पाइप लाइन चलती है, उसमें कहीं कोई छेद नहीं है. देश में पैसे की लीकेज तो दूर की बात है, क्षेत्र में टिकट किसे मिलेगा, इसका भी लीकेज नहीं होता है. उन्होंने मंच से भ्रष्टाचारियों को बिचौलिया बताते हुए कहा कि अब देश में पैसे का लीकेज भूल ही जाएं.
जनता नौकर नहीं राजा हैं :देश में लोगों को प्रधानमंत्री पर इतना भरोसा है कि अगर प्रधानमंत्री ने बोल दिया कि 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा, तो सभी को मालूम है कि देश विकसित राष्ट्र बनेगा. प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास का नारा दिया है. आज सबके प्रयास का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन है, जो सही व्यक्ति और सही पार्टी को चुनकर 5 साल तक आराम करे. गलत व्यक्ति को चुनकर 5 साल तक आंसू नहीं बहाए. जनता नौकर नहीं है, जनता राजा है और राजा तब बनेंगे जब सही पार्टी को चुनेंगे.