राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में भाजपा का मेगा प्लान, लोक कलाओं के जरिए कांग्रेस को करेंगे 'बेनकाब' - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

BJP Mission Rajasthan, लोकसभा चुनाव में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अलग-अलग गतिविधियों के जरिए चुनावी प्रचार करेगा. इसको लेकर शनिवार को अलग-अलग विधाओं के कलाकारों का ऑडिशन हुआ. ये कलाकार गांव-ढाणी, शहर-कस्बों में प्रस्तुति के जरिए भाजपा के पक्ष में वोट मांगेंगे.

Election campaign
Election campaign

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 6:42 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 6:53 PM IST

राजस्थान में भाजपा का मेगा प्लान

जयपुर. लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए भाजपा ने मेगा प्लान तैयार किया है. बीजेपी नुक्कड़ नाटक, लोक गायन, कठपुतली चित्रण, बहरूपिया और जादू शो के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे. इसके साथ प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को भी अपनी कला के माध्यम से घेरेंगे. इसी के तहत बीजेपी ने शनिवार को प्रदेश भर के अलग-अलग विधाओं वाले कलाकारों को आमंत्रित किया और उनके ऑडिशन लिए.

पांच तरह की विधाएं :सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक मनीष पारीक ने बताया कि लोकसभा चुनाव में आम जन में पकड़ को और मजबूत करने के लिए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की ओर से अलग-अलग विधाओं वाले कलाकरों को आमंत्रित किया है. इन सबका आज ऑडिशन हो रहा है. पांच तरह की विधाओं वाले कलाकार जिसमें नुक्कड़ नाटक, लोक गायन, कठपुतली चित्रण, बहरूपिया और जादू शो शामिल हैं. ये सभी कलाकार गांव-ढाणी, शहर-कस्बों में अपनी प्रस्तुति के जरिए भाजपा के पक्ष में वोट मांगेंगे.

पढ़ें. सीएम भजनलाल बोले- भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस को टिकट लेने वाले नहीं मिल रहे हैं

पारीक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार भी प्रदेश की 25 सीटों पर कमल खिलाने को तैयार है. केंद्र की मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को ये कलाकार अपनी कलाओं के माध्यम से जनता तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही प्रदेश में जो भजनलाल सरकार ने 100 दिन में कई कीर्तिमान हासिल किए हैं, उन्हें भी आम जन तक पहुंचाने का काम ये कलाकार करेंगे.

चुनावी प्रचार के लिए कलाकारों का ऑडिशन

कांग्रेस को करेंगे बेनकाब :मनीष पारीक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में तीन महीने के कार्यकाल में ही प्रदेश कई ऐतिहासिक काम हुए हैं. ERCP (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना), यमुना समझौता, पेपर लीक के खिलाफ एक्शन, पेट्रोल - डीजल के दामों में कमी, महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया. इन सब उपलब्धियों को ये कलाकार प्रदेश की जनता के सामने रखने का काम करेंगे. इसके साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस के समय में हुए भ्रष्टाचार, पेपर लीक, महिला उत्पीड़न, बेरोजगारी, खनन माफिया और किसानों की आत्महत्या को मजबूर होने वाले मुद्दों को भी जनता के सामने रखेंगे. उन्होंने कहा कि ये कलाकार आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को भी जनता के बीच रखेंगे.

Last Updated : Mar 30, 2024, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details