राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूसरी लिस्ट तैयार! भाजपा CEC की बैठक आज, राजस्थान के शेष सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा संभव - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान की शेष 10 सीटों पर उम्मीदवार के नामों की आज घोषणा हो सकती है. दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बची हुई सीटों पर प्रत्याशी तय किए जाएंगे. पहली सूची की तरह बीजेपी इस बार भी कई नए चेहरों को मौका दे सकती है.

BJP CENTRAL ELECTION COMMITTEE
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 9:03 AM IST

जयपुर.भारतीय जनता पार्टी शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान के अपने शेष उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. पिछले दिनों दिल्ली में हुई हाई लेवल कोर कमेटी की बैठक में अन्य राज्यों के साथ राजस्थान की शेष बची 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल कर दिए गए हैं. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में होने वाली सीईसी की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. इसके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी शामिल होंगे.

राजस्थान की 10 सीटों को मिलेंगे उम्मीदवार : राजस्थान को लेकर बीजेपी की दूसरे लिस्ट में शेष 10 नाम जारी होने के साथ ही राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों को उम्मीदवार मिल जाएंगे. बीजेपी की पहली ही सूची में राजस्थान की 15 सीट जिसमें बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और झालावाड़-बारां शामिल हैं. वहां उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए थे. अब शेष 10 सीटें अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनू, करौली-धौलपुर, राजसमंद और टोंक-सवाई माधोपुर के लिए टिकटों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दिल्ली में हुई कोर ग्रुप की बैठक में इन सभी 10 सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं. अब सिर्फ CEC की बैठक में औपचारिक घोषणा होनी है.

इसे भी पढ़ें :अजमेर लोकसभा सीट: अब तक तय नहीं हुए कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी, इस बार चौंकाने वाले नाम आएंगे सामने!

इनको मिल सकती है टिकट : बताया जा रहा है कि पहली सूची की तरह दूसरी सूची में भी कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. शेष 10 सीटों पर टिकट दावेदारों की लंबी कतार है, इसीलिए बीजेपी को उम्मीदवार के नाम तय करने के लिए कई बार दिल्ली से लेकर जयपुर तक मंथन करना पड़ा रहा है. कहा ये भी जा रहा है कि इन 10 सीटों पर मौजूदा सांसदों में से ज्यादातर के टिकट कटने वाले हैं. सासंद राज्यवर्धन के विधायक बनने की स्थिति में खाली हुई जयपुर ग्रामीण से इस बार पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पार्टी में महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी या प्रवक्ता राखी राठौड़ को पार्टी मैदान में उतार सकती है. राजसमंद से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के साथ पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के बेटे करणवीर सिंह का नाम भी यहां से चर्चाओं में हैं.

टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर जौनपुरिया की जगह सौम्या गुर्जर या सुनीता बैंसला को टिकट मिल सकता है. करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर हटी राम ठेकेदार, पूर्व आईएएस प्रेम सिंह मेहरा के साथ कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए खिलाड़ी लाल बैरवा को टिकट मिलने की चर्चा है. दौसा सीट से मौजूदा सांसद जसकौर मीणा का टिकट काटकर उनकी बेटी अर्चना मीणा या किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को दिया जा सकता है. भीलवाड़ा सीट से मयूर सूटिंग्स के रिज्जू झुनझुनवाला या सुभाष बेहड़िया को इस बार लोकसभा का टिकट मिल सकता है. श्रीगंगानगर से मौजूदा सांसद निहालचंद मेघवाल या संगठन से कैलाश मेघवाल को टिकट मिल सकता है. झुंझुनू से हर्षिणी कुल्हारी और पूर्व सांसद संतोष अहलावत को टिकट मिल सकता है. अजमेर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद का टिकट काटा जाता है तो उसकी जगह कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राजेन्द्र यादव या लाल चंद कटारिया को टिकट दिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें :सीकर से अमराराम होंगे CPIM के उम्मीदवार, BJP के सुमेधानंद से होगी टक्कर, कांग्रेस ने गठबंधन के लिए छोड़ी थी सीट

पहली लिस्ट में 7 सांसदों के टिकट कटे : बता दें कि राजस्थान की जिन 15 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, उनमें 7 नाम नए हैं. जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं, उनमें राहुल कस्वां (चूरू), रंजीता कोली (भरतपुर), देवजी पटेल (जालोर), अर्जुन लाल मीणा (उदयपुर) और कनकमल कटारा (बांसवाड़ा) शामिल हैं. पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता बाबा बालक नाथ के जीतने पर अलवर सीट खाली हुई है. इसी तरह आरएलपी के हनुमान बेनीवाल के विधायक बनने पर नागौर सीट खाली हुई है. पहली सूची के अनुभव के आधार पर अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान को लेकर आने वाली दूसरी सूची में जिन 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होगी, उनमें से ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवार बदले जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details