चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन दिनों हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के लिए जहां धरातल पर किसान चुनौती बने हुए हैं. वहीं, पार्टी के नेता भी पार्टी से दूरी बना रहे हैं. जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे को लेकर जोगीराम सिहाग से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
जोगीराम सिहाग ने पद से दिया इस्तीफा: बरवाला से जेजेपी के विधायक जोगीराम सिहाग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा "निजी कारणों की वजह से पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. जब पार्टी से कोई मनमुटाव नहीं हुआ है. मैंने पार्टी के पदों से इस्तीफा दिया है. अभी जननायक जनता पार्टी में हूं. अभी मैं जेजेपी का विधायक हूं."
'नई क्लास, नया स्कूल चेंज करने का समय': वहीं, उनसे सवाल किया गया कि पहले प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दिया, अन्य नेता भी छोड़ रहे हैं क्या जेजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? इस पर उन्होंने कहा "सभी पार्टियों में नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं. कांग्रेस से भी नेता जा रहे हैं. बीजेपी से भी जा रहे हैं. कोई भी पार्टी ऐसी नहीं है, जिससे नेता जा नहीं रहे हों. राजनीतिक लोगों का नई क्लास, नया स्कूल चेंज करने का समय आ गया है. अब अपने हिसाब देखेंगे कि कौन देश की बात कर रहा है, कौन प्रदेश की बात कर रहा है. कोई खुद के बारे में सोचता है, कोई पार्टी के बारे में सोचता है. सभी अपनी सोच के हिसाब से निर्णय लेते हैं. किसको क्या ठीक लगता है.