राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस दिग्गज नेता का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस और राहुल गांधी 'शक्ति' से कभी नहीं लड़ सकते

Campaign in Khairthal, अलवर लोकसभा सीट से भाजपा के कद्दावर नेता भूपेंद्र यादव ने बुधवार को खैरथल में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी 'शक्ति' से कभी नहीं लड़ सकते.

भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव
भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 8:18 PM IST

भूपेंद्र यादव का कांग्रेस पर निशाना, सुनिए क्या कहा...

खैरथल.भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव बुधवार को खैरथल दौरे पर रहे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आमजन से रूबरू हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया. 'बीजेपी के पास एक दैवीय शक्ति है' के सवाल पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि शक्ति की तो हम उपासना करते हैं. शक्ति तो हमारे यहां मातृरूपा मानी गई हैं. इस शक्ति से राहुल को लड़ाई लड़नी है. इसका मतलब कांग्रेस पार्टी की 'शक्ति' भी मालिक नहीं है, अब क्या करें. शक्ति से कौन लड़ा था.

उन्होंने कहा कि शक्ति से वही लड़ सकता है, जिसमें नकारत्मता का भाव हो, बाकी तो शक्ति को ग्रहण करके शक्ति के द्वारा जो सकारात्मकता ऊर्जा आती है, उससे समाज का विकास किया जा सकता है. हम नारी स्वारूपा शक्ति मां जगदम्बा, भारत माता और गंगा माता, ये 'शक्ति' हैं. इनसे भला हम लड़ने की क्यों बात करें. जो इस बारे में सोच रहे हैं उनकी सोच पर ही प्रश्न उठता है.

पढ़ें :चूरू में सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं की टटोली नब्ज, इन सीटों को लेकर की चर्चा

खैरथल में अनाज व्यापारियों से चाय पर चर्चा के दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी को लेकर में आया हूं और खैरथल के विकास को लेकर चर्चा की है. जिले के विकास पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि मेरे पास दो नहीं सवा दो जिले हैं. एक जिला हेडक्वार्टर नहीं है. जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है और यहां के सांसद के रूप में प्रत्याशी के तौर पर भेजा है, तो यहां के लिए कुछ करने का मेरा भी फर्ज बनता है. मैं मंगलवार को नीमराना में था तो वहां उद्योग कॉरिडोर और हमारे देश की इकोनॉमि को लेकर प्रधानमंत्री का विजन क्या है ? इस पर विस्तार से चर्चा की.

मेरी चर्चा सभी प्रकार के वर्गों के साथ होती है और एक सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी भी होती है कि उसके क्षेत्र के समाज का जो समग्र विकास है, उसके बारे में अध्ययन करे और सरकार की नीतियों का उन लोगों तक लाभ पहुंचाए. कार्यक्रम में तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ, पूर्व विधायक रामहेत यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा और कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी इस दौरान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details