अजमेर.लोकसभा चुनाव की रंगत जमने लगी है. प्रचार में सियासी पार्टियों के प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगा दिया है. खास बात यह है कि भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी एक-दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपना पूरा फोकस जनसंपर्क पर किए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी दूधियों के भरोसे हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी मोदी के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की फिराक में हैं. खैर, हार-जीत का फैसला तो अंतत: जनता जनार्दन को करना है, लेकिन मैदानी मुकाबले की बात करें तो इस बार अजमेर में बराबर की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है.
अजमेर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के प्रचार का आलम यह है कि सुबह से लेकर देर रात तक वो मैदान में डटे दिख रहे हैं. लगातार संपर्क का सिलसिला जारी है. यहां भाजपा-कांग्रेस के अलावा 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके बावजूद इस सीट पर मुख्य तौर पर मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही माना जा रहा है. दरअसल, अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं. इनमें किशनगढ़ को छोड़कर शेष अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, पुष्कर, नसीराबाद, मसूदा, केकड़ी और दूदू सीट पर भाजपा का कब्जा है. वहीं, इस क्षेत्र में जाट मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं. यही वजह है कि राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने जाट प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान की 10 हॉट सीटें, जहां दांव पर लगी दिग्गजों की साख - Lok Sabha Elections 2024
हारे के सहारे मोदी :अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने भागीरथ चौधरी को दोबारा मैदान में उतारा है. 2019 में भागीरथ चौधरी अजमेर लोकसभा क्षेत्र से सवा चार लाख मतों से चुनाव जीते थे. इस बार भागीरथ चौधरी की जीत का दावा 5 लाख से अधिक मतों से किया जा रहा है. हालांकि, भागीरथ चौधरी ने 2023 का विधानसभा चुनाव अपने ही गृह क्षेत्र किशनगढ़ से लड़ा था. खास बात यह रही कि भागीरथ चौधरी उस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे, जबकि भाजपा की विचारधारा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले विकास चौधरी को यहां जीत मिली थी. वहीं, 2018 में किशनगढ़ में भाजपा से बगावत करके निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते सुरेश टांक दूसरे स्थान पर रहे थे.
भागीरथ चौधरी की हार ने उनके टिकट पर संशय खड़ा कर दिया था, लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने भागीरथ चौधरी पर दोबारा भरोसा जताया. इतना ही नहीं स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए पुष्कर में चुनाव प्रचार किया. प्रचार में भी भागीरथ चौधरी मोदी सरकार की योजनाओं और कार्यों को ही गिनाते नजर आ रहे हैं यानी भागीरथ चौधरी पूरी तरह से पीएम मोदी के भरोसे मैदान में डटे हुए हैं.