पानीपत (करनाल लोकसभा क्षेत्र): लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है. करनाल लोकसभा के अंतर्गत 2 जिलों की 9 विधानसभा आती है. करनाल लोकसभा क्षेत्र में पानीपत जिले की 4 विधानसभा और करनाल जिले की 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में करीब 21 लाख मतदाता हैं.
पानीपत जिले में मतदान केंद्र: लोकसभा चुनाव को लेकर पानीपत जिले में 865 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पानीपत जिले में करीब 8,94,145 मतदाता प्रत्याशियों की लोकसभा की राह तय करेंगे. इनमें 4,76,699 पुरुष और 4,17,434 महिला मतदाता हैं. 12 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. चुनाव को लेकर यहां मूलभूत सुविधाएं पूरी कर ली गई हैं. सुपरवाइजर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चुके हैं. इस बार 1500 से अधिक वोट मिलने पर मतदान केंद्र के साथ सहायक मतदान केंद्र बनाया जाएगा. इस बार जिले में चार से पांच सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता: निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 269531 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 144524, महिला मतदाताओं की संख्या 125004 और थर्ड जेंडर 3 है. पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 219285 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 116222, महिला मतदाताओं की संख्या 103057 और थर्ड जेंडर 6 है. समालखा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 224554 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 119837, महिला मतदाताओं की संख्या 104716 और थर्ड जेंडर 1 है. इसके अलावा इसराना विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 180775 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 96116, महिला मतदाताओं की संख्या 84657 और थर्ड जेंडर 2 है.