चंडीगढ़:देशभर में सभी सियासी दलों और आम जन के लिए काफी खास दिन है. थोड़ी देर बाद तस्वीर साफ होने लगेगी कि आखिर किसके सिर ताज सज रहा है. ऐसे में हरियाणा में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. वोटिंग काउंटिंग से पहले सभी दलों के नेता और प्रत्याशी मंदिरों में सुबह-सवेरे पूजा-अर्चन करते भी नजर आए. कई सियासी सुरमे मंदिरों में हवन-यज्ञ करवाकर विजय प्रार्थना करते भी नजर आए. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री सुभाष सुधा भी नजर आई. दोनों नेताओं ने बजरंगबली की पूजा-अर्चना व बजरंगबली से विजय का आशीर्वाद लिया.
मतगणा से पहले नेता पहुंचे मंदिर: वहीं, मतगणना से पहले इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी व आम आदमी पार्टी डॉ. सुशील गुप्ता ने भी हवन-यज्ञ किया. उन्होंने कुरुक्षेत्र स्थित आवास पर परिवार के साथ सम्मिलित हुए. इस दौरान इंडिया गठबंधन की जीत के प्रति आश्वस्त दिखे सुशील गुप्ता ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से लोकसभा में कुरुक्षेत्र के मुद्दे उठाऊंगा और कुरुक्षेत्र में अधर्म हारेगा और धर्म की जीत होगी.