हरदोई: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश रावत ने हरदोई लोकसभा से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. हरदोई से उनकी पांचवीं जीत है. हालांकि यह उनके राजनीतिक करियर की सातवीं जीत है. हालांकि इस बार जयप्रकाश की जीत का मार्जिन पिछली मर्तबा के मतों से लगभग एक चौथाई रहा. वहीं मिश्रिख से भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत चौथी बार उच्च सदन की सीढ़ियां चढ़ेंगे.
वर्ष 2019 में जय प्रकाश 1 लाख 32 हजार 474 मतों से जीते थे. इस बार इस बार सिर्फ 27 हजार 856 मतों से उनकी जीत हुई है. जीत के बाद सांसद जयप्रकाश ने हरदोई की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि ये शीर्ष नेतृत्व की जीत है. जीत का मार्जिन कम होने और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सीटों में भारी तादाद में कमी आने को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जनता को गुमराह करने का काम किया. इसके चलते यह परिणाम आए हैं. जयप्रकाश रावत हरदोई से पहली बार 1991 में सांसद बने थे. सांसद जयप्रकाश रावत हरदोई से उस समय सांसद बने थे, जब भाजपा एक-एक सीट के लिए मशक्कत कर रही थी. फिलहाल उनकी जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं.