जमुईःलोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बिहार में लोजपा रामविलास पार्टी ने अपने सभी पांच सीट पर जीत दर्ज की है. जमुई में अरुण भारती की जीत के बाद चिराग पासवान पहुंचे. उन्होंने अपने बहनोई को जीत की बधाई देने के साथ जमुई की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जितने वोट से उन्हें जीत मिली थी उससे कहीं ज्यादा वोटे से अरुण बारती विजयी हुए हैं.
नीतीश कुमार को लेकर खुलासाः बता दें कि रिजल्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार कोई नया फैसला ले सकते हैं. इसको लेकर चिराग पासवान ने खुलासा किया. उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि उन्होंने कहा कि ये बात जरूर है कि कुछ लोग अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने का प्रयास करते हैं लेकिन वे लोग सफल नहीं हो पाते हैं. कहा कि सीएम नीतीश कुमार एनडीए के साथ मजबूती से हैं. उन्होंने पीएम से भी वादा किया है.
"पूरा एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़े हैं और एकजुट होकर सरकार बनाएंगे. कुछ लोग व्यक्तिगत महत्वकांक्षा के लिए इस तरह का प्रयास जरूर करते हैं सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट तरीके से एनडीए में एकजुटता का परिचय दिया है. एनडीए पूरी तरह से मजबूत है. आने वाले दिनों में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे."-चिराग पासवान, विजेता, हाजीपुर लोकसभा सीट
400 पार का क्या हुआ? 400 पार के सवाल कहा कि इसको लेकर एनडीए की बैठक होगी. उसमें इसपर गहण चर्चा की जाएगी कि कहां चूक हुई है. फिलहाल देश में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने विपक्ष को लेकर कहा कि ये लोग जानबूझकर एनडीए में संशय बनाना चाहते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल मजबूती से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना रहे हैं.