पटनाःहर बार की तरह इस बार भी चुनाव आते ही लोगों को लुभाने के लिए सियासी दलों ने बढ़-चढ़कर वादे करने शुरू कर दिए हैं, लेकिन पटना जिले का एक गांव उनके वादे पर हर बार मारा जाता है, तभी तो आजादी के 70 सालों बाद भी गांव के लोग एक सड़क के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में गांव के लोगों ने भी तय कर लिया है कि वो इस बार तो झांसे में नहीं आएंगे. नतीजा गांववालों ने साफ कह दिया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं.
आजादी के 70 साल बाद भी नहीं है सड़कःपटना जिले के धनरूआ प्रखंड के खड़ीहा गांव के लोगों का कहना है कि "आजादी से अब तक गांव में सड़क नहीं बनी है. सड़क बनाने को लेकर हमलोग नेता,विधायक,मंत्री से गुहार लगाते लगाते थक गए हैं लेकिन किसी ने भी इस गांव की सुध नहीं ली. जिसके कारण ये गांव आज भी सड़क के लिए तरस रहा है."
" कहने के लिए तो खड़ीहा गांव में आने जाने के लिए दो सड़के हैं. पहला खड़ीहा से मधुबन पथ और दूसरा खडीहा से दुभारा पथ, लेकिन आज तक ये दोनों सड़कें नहीं बनी हैं. सिर्फ एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गांव से बाहर निकलना होता है.लेकिन आज तक सड़क नहीं बनने के कारण 12 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है."अजय शर्मा, स्थानीय