पटनाः भारत निर्वाचन आयोग ने 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिएतारीखों का एलान कर दिया है. जैसे ही तारीखों का एलान हुआ, नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आरजेडी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और इस बार बीजेपी को दिल्ली की गद्दी से हटना ही होगा तो बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि नेता, नीति और नीयत वाला ही शासन करता है.
"तेजस्वी के काम के आधार पर लड़ेंगे चुनाव": आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तैयारी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है.सरकार में रहते हुए 17 महीनों के दौरान तेजस्वी यादव ने जो लकीर खींची है, लाखों युवाओं को नौकरी दी है, उसी को आधार बनाकर हम चुनावी मैदान में जा रहे हैं.
"17 महीने में तेजस्वी यादव ने जो काम किया है निश्चित तौर पर उसको लेकर युवाओं में उत्साह है. युवा अब तेजस्वी यादव को ही बिहार का भविष्य मानते हैं. बीजेपी के लोग 400 पार का नारा द रहे हैं तो हम आपको बता दें कि 400 सीट तो छोड़ ही दीजिए, इस बार पूरे देश में 100 सीट पर भी हमलोग बीजेपी को जीतने नहीं देंगे."-मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
आरजेडी के वार पर बीजेपी का पलटवारःजब आरजेडी ने वार किया तो बीजेपी कहां चूकनेवाली थी. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि "बीजेपी के पास नेता, नीति और नीयत है. यही कारण है कि बीजेपी इस देश के लोगों के दिल में बसती है. वहीं INDI गठबंधन में घपलेबाजों-भ्रष्टाचारियों की भरमार है. न इनके पास नेता है और न नीति है. जनता सब समझती है और इस बार बीजेपी साढ़े 4 सौ का आंकड़ा पार करेगी."