बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बाबा अब जप राम-राम, संसद में नइखे तहार काम..', ददन पहलवान ने बक्सर से जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: पूर्व मंत्री ददन यादव उर्फ ददन पहलवान ने बक्सर लोकसभा सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. ददन पहलवान ने दावा किया है कि उनकी आंधी में सब उड़ जाएंगे. उन्होंने स्थानीय बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे को राजनीति से संन्यास लेने और राममंदिर में पूजा-पाठ करने की सलाह दी है.

ददन पहलवान
ददन पहलवान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 2:50 PM IST

ददन पहलवान

बक्सरः2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. बक्सर लोकसभा सीट पर भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. जिले की सियासत पर मजबूत पकड़ रखनेवाले पूर्व मंत्री ददन पहलवानने एक बार फिर बक्सर लोकसभा सीट से न सिर्फ चुनाव लड़ने का एलान किया है बल्कि दावा किया है कि इस बार जनता बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे को भागलपुर भेज देगी.

"अगड़े-पिछड़े में होगी सीधी टक्कर": ददन पहलवान ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि "इस बार अगड़े-पिछड़े में सीधी टक्कर है और इस चुनाव में एनडीए का पत्ता साफ हो जाएगा". ददन पहलवान ने कहा कि "यहां किसी की आंधी नहीं चल रही है, यहां बस एक नाम है ददन पहलवान, महिला-पुरुष, बूढ़े, जवान, अगड़ा-पिछड़ा सब कह रहे हैं कि एक बार ददन पहलवान को मौका जरूर मिलना चाहिए."

संसद में बाबा का क्या कामःददन पहलवान ने स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे पर जमकर निशाना साधा. ददन यादव ने कहा कि "बाबा को अब राममंदिर में जाकर पुजा-पाठ करना चाहिए, उनका संसद में अब क्या काम". उन्होंने अश्विनी चौबे पर इलाके के लोगों के साथ विश्वासघात का भी आरोप लगाया और कहा कि "इस बार बाबा को भागलपुर भेज दिया जाएगा."

"बाबा के त पूजा करेके चाहीं राममंदिर बन गइल त. इनिकरा त पुजारी रहे के चाहीं , इनिकर संसद में कवन काम बा, बताईं ना. हम त कहेनीं कि बाबा पूजा कर अब तहार समय लदि गइल.अब टाइम आ गइल बा पूजा-पाठ के." ददन यादव उर्फ ददन पहलवान, पूर्व मंत्री

"राम के नाम पर कितने दिन टिकेंगे?" ददन पहलवान ने अश्विनी चौबे से पूछा कि "राम के नाम पर कितने दिन राजनीति करेंगे? राम बक्सर के हैं, भागलपुर से थोड़े आए हैं.हमारी धरती से ही राम का इतिहास लिखा गया है, इसलिए इस धरती पर जन्म लेनेवाला व्यक्ति ही इस बार यहां से चुनाव जीतेगा". ददन पहलवान ने कहा कि "चुनाव जीतने के बाद वो बक्सर के पर्यटन को एक नया रूप देंगे,"

ददन के एलान से सियासी खलबलीः ददन यादव उर्फ ददन पहलवान की बक्सर में खास सियासी पहचान है. जिले के यादव मतदाताओं में उनकी मजबूत पकड़ है. पिछले कई चुनावों से वो बक्सर लोकसभा सीट से लड़ते रहे हैं और अच्छी खासी संख्या में वोट लाते हैं. माना जाता है कि ददन पहलवान के चुनाव लड़ने का सीधा फायदा एनडीए को मिलता है. ऐसे में ददन पहलवान के फिर ताल ठोकने के एलान से स्थानीय सियासत में हलचल है.

ये भी पढ़ियेःDadan Pahalwan Video Viral: शिवानंद तिवारी, जगदानंद सिंह का इलाज कर चुके हैं, अब अश्विनी चौबे और संजय तिवारी की बारी

ये भी पढ़ियेःबिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान को 2 साल की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details