बक्सरः2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. बक्सर लोकसभा सीट पर भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. जिले की सियासत पर मजबूत पकड़ रखनेवाले पूर्व मंत्री ददन पहलवानने एक बार फिर बक्सर लोकसभा सीट से न सिर्फ चुनाव लड़ने का एलान किया है बल्कि दावा किया है कि इस बार जनता बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे को भागलपुर भेज देगी.
"अगड़े-पिछड़े में होगी सीधी टक्कर": ददन पहलवान ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि "इस बार अगड़े-पिछड़े में सीधी टक्कर है और इस चुनाव में एनडीए का पत्ता साफ हो जाएगा". ददन पहलवान ने कहा कि "यहां किसी की आंधी नहीं चल रही है, यहां बस एक नाम है ददन पहलवान, महिला-पुरुष, बूढ़े, जवान, अगड़ा-पिछड़ा सब कह रहे हैं कि एक बार ददन पहलवान को मौका जरूर मिलना चाहिए."
संसद में बाबा का क्या कामःददन पहलवान ने स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे पर जमकर निशाना साधा. ददन यादव ने कहा कि "बाबा को अब राममंदिर में जाकर पुजा-पाठ करना चाहिए, उनका संसद में अब क्या काम". उन्होंने अश्विनी चौबे पर इलाके के लोगों के साथ विश्वासघात का भी आरोप लगाया और कहा कि "इस बार बाबा को भागलपुर भेज दिया जाएगा."
"बाबा के त पूजा करेके चाहीं राममंदिर बन गइल त. इनिकरा त पुजारी रहे के चाहीं , इनिकर संसद में कवन काम बा, बताईं ना. हम त कहेनीं कि बाबा पूजा कर अब तहार समय लदि गइल.अब टाइम आ गइल बा पूजा-पाठ के." ददन यादव उर्फ ददन पहलवान, पूर्व मंत्री