पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. NDA में शामिल चिराग पासवानकी नेतृत्ववाली एलजेपीआर भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है. चुनावी तैयारियों को लेकर पटना में पार्टी के जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी से लेकर बूथ लेवल के प्रभारी की बैठक हुई, जिसके बाद पार्टी ने बिहार की 6 लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का एलान किया.
6 सीटों पर ठोका दावाः बैठक के बाद एलजेपीआर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि "हमारी पार्टी NDA का हिस्सा है, इसलिए गठबंधन को सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी". इसके साथ ही राजू तिवारी ने कहा कि "2019 के चुनाव में उनकी पार्टी ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था तो इस बार भी हम लोकसभा की 6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे."
हाजीपुर सीट से हर हाल में लड़ेगी पार्टीः राजू तिवारी ने कहा कि "सीट शेयरिंग को लेकर NDA की बैठक जल्द होगी, जिसमें सीटों के बंटवारे की बात फाइनल हो जाएगी. जहां तक हाजीपुर सीट की बात है तो एलजेपीआर हर हाल में हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं."
"मोदी के हनुमान हैं चिराग": 2 मार्च को बेगूसराय में आयोजित पीएम मोदी की रैली में चिराग की गैरहाजिरी पर राजू तिवारी ने कहा कि "ये कोई NDA का कार्यक्रम नहीं था, ये सरकारी कार्यक्रम था और हमारी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित पूरी जिला कमेटी उस कार्यक्रम का हिस्सा रही. चिराग पासवान मोदी के हनुमान हैं और वो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करते रहेंगे."
"बिहार के सबसे लोकप्रिय नेता हैं चिराग पासवान": चिराग पासवान को कांग्रेस और आरजेडी में शामिल होने के निमंत्रण पर राजू तिवारी ने कहा कि वे कांग्रेस और आरजेडी के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं. ये दर्शाता है कि आज की तारीख में चिराग पासवान बिहार के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. सबके चहेते हैं, पूरे बिहार की जनता का आशीर्वाद उनके साथ है.