बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर सहित 6 सीटों पर LJPR ने ठोका दावा, NDA के साथ बने रहेंगे 'मोदी के हनुमान' - Chirag Paswan

Chirag Paswan: चिराग पासवान की एलजेपीआर ने हाजीपुर सहित बिहार की 6 लोकसभा सीटों पर दावा ठोका है. चुनाव की तैयारियों को लेकर पटना में आयोजित बैठक के बाद पार्टी नेताओं ने कहा कि चिराग पासवान पीएम मोदी के हनुमान हैं और वो एनडीए के साथ बने रहेंगे, पढ़िये पूरी खबर,

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 7:04 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 7:25 PM IST

एलजेपीआर का 6 सीट पर दावा

पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. NDA में शामिल चिराग पासवानकी नेतृत्ववाली एलजेपीआर भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है. चुनावी तैयारियों को लेकर पटना में पार्टी के जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी से लेकर बूथ लेवल के प्रभारी की बैठक हुई, जिसके बाद पार्टी ने बिहार की 6 लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का एलान किया.

6 सीटों पर ठोका दावाः बैठक के बाद एलजेपीआर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि "हमारी पार्टी NDA का हिस्सा है, इसलिए गठबंधन को सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी". इसके साथ ही राजू तिवारी ने कहा कि "2019 के चुनाव में उनकी पार्टी ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था तो इस बार भी हम लोकसभा की 6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे."

हाजीपुर सीट से हर हाल में लड़ेगी पार्टीः राजू तिवारी ने कहा कि "सीट शेयरिंग को लेकर NDA की बैठक जल्द होगी, जिसमें सीटों के बंटवारे की बात फाइनल हो जाएगी. जहां तक हाजीपुर सीट की बात है तो एलजेपीआर हर हाल में हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं."

"मोदी के हनुमान हैं चिराग": 2 मार्च को बेगूसराय में आयोजित पीएम मोदी की रैली में चिराग की गैरहाजिरी पर राजू तिवारी ने कहा कि "ये कोई NDA का कार्यक्रम नहीं था, ये सरकारी कार्यक्रम था और हमारी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित पूरी जिला कमेटी उस कार्यक्रम का हिस्सा रही. चिराग पासवान मोदी के हनुमान हैं और वो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करते रहेंगे."

"बिहार के सबसे लोकप्रिय नेता हैं चिराग पासवान": चिराग पासवान को कांग्रेस और आरजेडी में शामिल होने के निमंत्रण पर राजू तिवारी ने कहा कि वे कांग्रेस और आरजेडी के प्रस्ताव का स्वागत करते हैं. ये दर्शाता है कि आज की तारीख में चिराग पासवान बिहार के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. सबके चहेते हैं, पूरे बिहार की जनता का आशीर्वाद उनके साथ है.

सीट बंटवारे पर फंस सकता है NDA में पेच: एलजेपीआर ने हाजीपुर सहित 6 लोकसभा सीटों पर दावा ठोककर NDA की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में एलजेपी को 6 सीटें मिली थीं और उन्होंने सभी पर जीत भी हासिल की थी. बाद में एलजेपी दो गुटों में बंट गयी. फिलहाल दोनों गुट NDA का ही हिस्सा है. इसके अलावा इस बार जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी NDA के साथ हैं. इधर बीजेपी ने 17 सीटों पर लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है तो जेडीयू ने भी 17 सीटों पर दावा ठोक रखा है. जाहिर है NDA में टिकट बंटवारा इस बार बिल्कुल आसान नहीं रहनेवाला है.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी के 'हनुमान' चिराग नाराज हैं गठबंधन से! क्या, लोकसभा चुनाव में होगा 'खेला'?

ये भी पढ़ेंःNDA में सीट शेयरिंग बड़ी माथापच्ची, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को जोड़े रखना BJP के लिए चुनौती

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी का हनुमान नाराज! तेज प्रताप ने राजद में आने का दिया न्योता, बोले-'2024 में एनडीए खत्म'

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी के बाद अब CPIML ने दिया चिराग पासवान को ऑफर, सीट शेयरिंग को लेकर भी बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ेंः'आपके सामने ही पीएम मोदी ने मुझे गले लगाया', भतीजे ने चाचा पशुपति पारस को यूं दिया जवाब

Last Updated : Mar 7, 2024, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details