राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होम वोटिंग : जयपुर में 101 साल की पूरण कंवर ने मतदान कर पेश की मिसाल - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, राजस्थान में होम वोटिंग के चौथे दिन जयपुर शहर में 95 और जयपुर ग्रामीण में 96 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. इसी के तहत 101 साल की पूरण कंवर ने होम वोटिंग कर मिसाल पेश की है.

Woman Aged 101 Cast Vote
Woman Aged 101 Cast Vote

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 10:10 PM IST

जयपुर. लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान किस प्रकार दिया जाए, इसकी मिसाल पेश की है 101 साल की पूरण कंवर ने. पूरण कंवर ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाते हुए सोमवार को अपने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मौके पर उन्होंने होम वोटिंग की सुविधा मुहैया करवाने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग का आभार भी जताया.

विधानसभा चुनाव में बूथ पर जाकर किया वोट : पूरण कंवर ने जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में वोट डाला है. वह विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित अंबाबाड़ी में रहतीं हैं. पूरण कंवर ने बताया कि हर चुनाव में वे प्राथमिकता से मतदान करती हैं. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि देशभक्ति का इजहार करने के लिए मतदान से बड़ा और कोई अवसर नहीं हो सकता. देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. पूरण कंवर के पौत्र प्रदीप सिंह शेखावत ने बताया कि गत विधानसभा चुनाव में तो पूरण कंवर ने जज्बा दिखाते हुए मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

पढ़ें :बूंदी में दो चरणों में 848 मतदाता घर बैठे करेंगे मतदान

इतने मतदाताओं ने डाला वोट: लोकसभा चुनाव के तहत होम वोटिंग के चौथे दिन सोमवार को जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में 95.45 और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर 96.73 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होम वोटिंग के चौथे दिन पंजीकृत कुल 440 में से 420 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 5 मतदाता का निधन होने के कारण और 15 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए.

वहीं, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में चौथे दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत 704 में से 681 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 9 मतदाता निधन होने के कारण और 14 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में शामिल सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में 90 में से 85, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 21 में से 21, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 80 में से 76, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 143 में से 137, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 106 में से 101 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 127 में से 124, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 142 में से 137, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 140 में से 135, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 182 में से 174, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80 में से 78, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 33 में से सभी 33 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल बस्सी लोकसभा क्षेत्र में 64 में से 60 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 132 में 128 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ लिया. सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 145 में से 140 होम वोटिंग के लिए पंजीकृत मतदाताओं ने अपने घर से वोट डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details