झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह, मतदान शुरू, लोग डाल रहे वोट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Voting begins in Lohardaga. लोहरदगा में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों के बाहर लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं. जिसमें महिला और पुरुष दोनों मतदाता नजर आ रहे हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. निर्धारित समय पर वोटिंग का काम शुरू हो गया है. मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है.

Voting begins in Lohardaga
वोट डालने पहुंचे वोटर्स (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 7:50 AM IST

लोहरदगा में वोटिंग शुरू (ईटीवी भारत)

लोहरदगा :लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोहरदगा में निर्धारित समय पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गयी. ईवीएम की आवाज लोगों को रोमांचित कर रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पहली बार वोट करने में महिलाएं भी आगे दिख रही हैं.

14,41,302 वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग

लोहरदगा लोकसभा सीट पर कुल 14,41,302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 7,13,911 पुरुष और 7,27,387 महिला मतदाता अपने वोट डालेंगे. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 1,748 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. शांति के बीच मतदान शुरू हो गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

शहरी मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. अगर सिर्फ लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लोहरदगा जिले की बात करें तो यहां 3,70,519 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,86,597 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,33,920 है.

लोहरदगा जिले में कुल 428 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. लोकतंत्र के महापर्व का शोर शहर से लेकर गांव तक सुनाई दे रहा है. इस बार चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये हैं. इसके तहत वेब कास्टिंग के जरिये भी निगरानी की जा रही है. इसके अलावा डीसी-एसपी समेत अन्य अधिकारी भी विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने निकले हैं.

यह भी पढ़ें:झारखंड की चार सीटों पर वोटिंग आज, 64,37,460 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग - Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें:LOK SABHA ELECTION LIVE UPDATES: झारखंड में आज से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू, अर्जुन मुंडा समेत कई दिग्गजों की किस्मत को होगा फैसला - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें:हजारीबाग महोत्सव का आयोजन, कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया मतदान का महत्व, डीसी ने की लोगों से वोटिंग की अपील - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details