बलिया :लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आज बलिया में भी मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. शाम 6 बजे तक लोग मतदान हुआ. शांतिपूर्ण मतदान के लिए कुल 182 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 25 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए. दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी अच्छे इंतजाम किए गए. सभी पोलिंग बूथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई. भीषण गर्मी को देखते हुए सभी बूथों पर पेयजल की भा व्यवस्था रही. बूथों पर मेडिकल टीम मौजूद रही. यहां शाम 6 बजे तक 51.84 प्रतिशत मतदान हुआ, इससे पहले 5 बजे तक 50.56 प्रतिशत, 3 बजे तक 43.54, 1 बजे तक 38.04, सुबह 11 बजे तक 27.81, सुबह 9 बजे तक 13.42 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बलिया में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जिले मे शांतिपूर्ण मतदान चला. कंट्रोल रूम अत्यधिक सक्रिय रहा. सुबह-सुबह EVM खराब होने की सूचना मिली थी, तत्काल उसे ठीक करा दिया गया.
प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 257 पर 65 साल के चकबहाउद्दीन वोट डालने पहुंचे थे. वह लाइन में खड़े थे. इस दौरान उसे चक्कर आ गया. लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे कि इस बीच उनकी मौत हो गई. गर्मी से मौत होने की आशंका जताई जा रही है.