सपा प्रत्याशी की पुलिस के साथ झड़प. (VIDEO Credit; Etv Bharat) अंबेडकरनगर :अंबेकरनगर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. यहां से भाजपा के टिकट पर रितेश पांडेय जबकि सपा से लालजी वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा से कमर हयात ताल ठोंक रहे हैं. इस सीट पर कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 61.08 प्रतिशत मतदान हुआ था.
पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर भाजपा और बसपा के बीच टक्कर थी. सपा और बसपा के गठबंधन के बाद यहां से बसपा ने अपना प्रत्याशी उतारा था. बीजेपी से मुकुट बिहारी तो बसपा से रितेश पांडेय मैदान में थे. रितेश पांडेय ने यहां से जीत दर्ज की थी. इससे पहले साल 2014 के चुनाव में मोदी लहर में अंबेडकर नगर सीच पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.
इस सीट पर दलित और मुस्लिम वोटरों की संख्या ज्यादा है. 3 लाख से अधिक दलित मतदाता है. करीब इतनी ही तादाद में मुस्लिम वोटर भी हैं. यहां पर करीब 2 लाख कुर्मी वोटर हैं. एक लाख ब्राह्मण जबकि इतने ही ठाकुर मतदाता हैं. यह सीट 90 के दशक में बसपा की गढ़ थी. इसके बाद बसपा का किला ढह गया.
दोपहर 1 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग. (PHOTO Credit; Etv Bharat) सुबह 11 बजे का वोटिंग प्रतिशत. (PHOTO Credit; Etv Bharat) सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ चुका है. (PHOTO Credit; Etv Bharat) पल-पल की अपडेट यहां पढ़िए
दोपहर 1 बजे तक 41.59 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक इस सीट पर कुल 30.02 प्रतिशत मतदान हुआ. इससे पहले सुबह 9 बजे तक इस सीट पर कुल 14.61 प्रतिशत मतदान हुआ था.
सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा की पुलिस से झड़प हो गई. आरोप है कि पुलिस आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उनके आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची थी. प्रत्याशी का कहना है कि पुलिस उन्हें हाउस अरेस्ट करने का प्रयास कर रही थी. पुलिस के पास घर में घुसने का कोई वारंट नहीं था. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
अंबेडकर नगर में बुजुर्ग महिला ने किया मतदान. (VIDEO Credit; Etv Bharat) एक बुजुर्ग महिला बघ्घी के वोट डालने पहुंची. परिवार के लोगों ने पहले महिला को तिलक लगाया. इसके बाद बग्घी पर बिठाकर मतदान केंद्र पहुंचे. यहां बुजुर्ग महिला ने अपना वोट डाला. बग्घी के साथ ढोल-नगाड़े वाले भी चल रहे थे.
अंबेडकर नगर सीट पर सुबक से ही मतदान चल है. सुबह से बूथों पर वोटरों की लाइन लगी हुई है. सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय मोहिद्दीनपुर में मतदान किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रशासन पर लगाया कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया. कहा कि रात में सपा कार्यकर्ताओं के घर जा कर पुलिस धमकाती रही है. भाजपाई पूरी रात पैसा और दारू बांटते रहे.
यह भी पढ़ें :सुलतानपुर सीट Voting Updates; भाजपा सांसद मेनका गांधी और सपा के राम भुआल में कांटे की टक्कर