उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP के मंच से वोट मांगेंगे राजा भइया, धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी भी थाम सकते हैं भाजपा का दामन! - Lok sabha election 2024

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 मई को प्रतापगढ़ में रैली (Lok Sabha Election 2024) करेंगे. वह भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Etv Bharat
BJP के मंच से वोट मांगेंगे राजा भइया, धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी भी थाम सकते हैं भाजपा का दामन! (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 7:03 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज के वोट बैंक में सेंधमारी बढ़ाने और पिछले कुछ दिनों में कुछ वजह से बड़ी नाराजगी को समाप्त करने की जिम्मेदारी भाजपा नेतृत्व ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को दी है. सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों बेंगलुरु में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात और बातचीत के बाद अब राजा भैया बीजेपी के पक्ष में सियासी समीकरण दुरुस्त करने के अभियान में जुट गए हैं. साथ ही अपने दबदबे वाले क्षेत्र प्रतापगढ़ में वह भारतीय जनता पार्टी के मंच पर भी साथ दिखने वाले हैं.

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक जनसभा में राजा भैया बीजेपी के साथ दिखेंगे और भारतीय जनता पार्टी के कौशांबी लोकसभा सीट से प्रत्याशी विनोद सोनकर के पक्ष में वोट भी मांगेंगे. राजा भैया कई वजह से बीजेपी के प्रत्याशी विनोद सोनकर से नाराज बताए जा रहे थे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी राजा भैया से समर्थन मांग चुके हैं. समाजवादी पार्टी के कई नेताओं की तरफ से राजा भैया से मुलाकात की गई थी, लेकिन बाद में बदले हुए सियासी समीकरणों की वजह से राजा भैया अब बीजेपी के साथ नजर आएंगे.

बेंगलुरु में अमित शाह के साथ हुई मुलाकात और बातचीत में राजा भैया को उत्तर प्रदेश में उनके प्रभाव वाले इलाकों में क्षत्रिय समाज के वोट बैंक को भाजपा के पक्ष में लाने की जिम्मेदारी दी गई है. अब इस सियासी समीकरण को दुरुस्त करने के उद्देश्य से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भारतीय जनता पार्टी के मंच पर दिखेंगे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ न सिर्फ मंच साझा करेंगे, बल्कि भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने का काम करेंगे.

वहीं, सूत्रों का दावा है कि बाहुबली धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला सिंह की मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के एक वरिष्ठ नेता से दिल्ली में हुई है. करीब 40 मिनट हुई बातचीत के दौरान पूर्वांचल में धनंजय सिंह की मदद लेने पर चर्चा की गई है. आने वाले कुछ दिनों में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ श्रीकला मंच शेयर करते हुए नजर आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के 18 प्रस्तावकों की लिस्ट तैयार; 4 के नाम आज हो सकते हैं फाइनल, किसान, नाविक और पान वाले भी शामिल - Varanasi PM Modi Nomination

यह भी पढ़ें : सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे वाराणसी, पीएम के रोड शो और नामांकन की तैयारियों को परखेंगे - CM Yogi Amit Shah Varanasi Visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details