बरेली :लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज जिले की बरेली और आंवला लोकसभा सीट पर मतदान पूरा हुआ. बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं. बरेली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी से छत्रपाल सिंह गंगवार चुनाव मैदान में हैं. सपा से यहां प्रवीण सिंह ऐरन चुनाव लड़ रहे हैं. कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनकी किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. बरेली में 57.88 %मतदान हुआ है. वहीं आंवला में 57.08 फीसदी वोट पड़े हैं.
बुजुर्गों के लिए प्रशासन की तरफ से व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर इनका अभाव दिखा. रोजगार दफ्तर में बने मतदान केंद्र पर 82 वर्षीय बुजुर्ग व्हीलचेयर न होने के चलते लड़खड़ाकर गिर पड़े. बुजुर्ग अरुण कुमार यादव अपने बेटे के सहारे वोट डालने जा रहे थे. तभी अचानक लड़खड़ा कर गिर गए. वहीं 84 वर्षीय सोमदत्त और उनकी 82 वर्षीय पत्नी कमलेश भी अपना वोट डालने पहुंचे. उन्हें भी व्हीलचेयर न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ा. एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार का कहना है कि वैसे तो सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर भिजवाया गया है, किसी कारणवश वहां नहीं तो वबां तुरंत भिजवाया जा रहा है.
आंवला में सुबह 9 बजे तक 11.42 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि बरेली में 11.59 प्रतिशत मतदान हुआ. बरेली में सुबह 11 बजे तक 23.60 प्रतिशत जबकि आंवला में 25.98 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसी कड़ी में दोपहर 1 बजे तक 34.93 प्रतिशत मतदान हुआ.
बरेली उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा. कांग्रेस वेंटीलेटर पर है. उत्तर प्रदेश में 80 से 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है.