भिलाई: लोकसभा चुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में दुर्ग के कला मंदिर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के जरिए पुलिस के अधिकारियों और जवानों को ये बताना था कि चुनाव के दौरान कैसे काम करना है. निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कैसे पालन करना है. ट्रेनिंग सेशन में दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग और दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे.
मतदान की तैयारियों में जुटा छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, दुर्ग में पुलिस को दी गई स्ट्रांग रुम की सुरक्षा की ट्रेनिंग - Lok Sabha elections
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग चुनावी तैयारियों में जुट गया है. फ्री एंड फेयर इलेक्शन के लिए चुनाव आयोग अब पुलिस को ट्रेनिंग देने में जुट गई है. भिलाई के सेक्टर सिक्स में कला मंदिर में निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 22, 2024, 4:12 PM IST
|Updated : Mar 22, 2024, 4:21 PM IST
निर्वाचन आयोग की कार्यशाला: चुनावों को निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए दुर्ग पुलिस रेंज के अफसरों और जवानों को ट्रेनिंग में बताया गया कि कैसे स्ट्रांग रुम की सुरक्षा करनी है. चुनाव की तारीखों के दौरान कैसे फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया जाना है. फोर्स की रोटेशन प्लानिंग क्या होगी और कैसे इसे किया जाएगा ये भी ट्रेनिंग के दौरान बताया गया. चुनाव की तारीखों से पहले जो केंद्रीय बल आएगा उसे कहां ठहराना है. इन तमाम बातों का कार्यशाला के जरिए बताया गया. अर्धसैनिक बलों के जो जवान आएंगे उनकी मूलभूत सुविधाओं का ख्याल भी कैसे रखा जाएगा ये भी ट्रेनिंग के दौरान बताया गयाय
आदर्श आचार संहिता लागू:आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस का काम बढ़ गया है. पुलिस के जवान जहां चेकिंग अभियान में जुटे हैं वहीं बाहर से आने जाने वाली गाड़ियों पर भी नजर रखी जा रही है. चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. पुलिस की टीमें दूसरे जिलों से लगने वाली सीमाओं पर भी चौकसी बरत रही है.