आगरा में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा आज. आगरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (25 अप्रैल) को आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए मंच और पंडाल तैयार हो चुका है. पीएम की जनसभा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट है. एसपीजी ने आगरा में डेरा डाल कर कोठी मीना बाजार मैदान की सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है.
जनसभा स्थल की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही आगरा के खेरिया एयरपोर्ट के टाटा गेट से जनसभा स्थल तक का मार्ग नगर निगम ने चमका दिया है. पीएम मोदी के आगमन और जाने के दौरान इस मार्ग के मकानों की छतों पर जवान तैनात रहेंगे. इसके लिए पुलिस और अर्धसैन्य बलों की तैनाती की गई है. शहर में करीब चार हजार पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे.
बता दें, पीएम मोदी की गुरुवार को आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाने को जनसभा करेंगे. पीएम के आगमन से पहले ही कोठी मीना बाजार की ओर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा. बुधवार को दिनभर अधिकारी जनसभा की तैयारी की मॉनीटरिंग में लगे रहे.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पीएम मोदी की जनसभा के लिए आसपास के जिलों से फोर्स आयी है. करीब चार हजार जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. आगरा के खेरिया हवाई अड्डे से जनसभा स्थल तक का रूट क्लियर करा लिया गया है. डीएम भानु चंद्र गोस्वाती ने बताया कि एडीए, नगर निगम सहित अन्य विभागों के समन्वय से पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया है. फ्लीट के निकलने के दौरान सुरक्षा का रिहर्सल और मीटिंग भी की जाएगी.
भाजपा ने बनाए प्लान ए और बी:पीएम मोदी की जनसभा को लेकर जिले में मंडल स्तर पर बैठकें हुईं. गर्मी को देखकर भाजपा ने प्लान ए और प्लान बी बनाया है. प्लान ए के तहत लोगों को उनके स्थान से सभास्थल तक लाने को वाहनों की व्यवस्था की गई है.
साथ ही प्लान बी में कोठी मीना बाजार के दो किलोमीटर की परिधि के क्षेत्रों की जनता को सभा स्थल पर लाने के लिए पूरी प्लानिंग की गई है. भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन का दावा है कि पीएम मोदी की सभा में ऐतिहासिक भीड़ जुटेगी. प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी महानगर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक पार्षद अपने क्षेत्र के प्रबुद्ध जन समर्थक और लाभार्थियों से संपर्क करके जनसभा में लेकर आएंगे. हर वार्ड, मंडल और बूथ से जनसभा में शामिल होंगे.
यातायात रहेगा डायवर्ट:पीएम मोदी की कोठी मीना बाजार मैदान पर प्रस्तावित जनसभा के चलते खेरिया एयरपोर्ट से सभास्थल के रूट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी के आने और जाने के दौरान रूट पर वाहन नहीं चलेंगे. जनसभा में आने वालों के लिए जगह-जगह पार्किंग बनाई जा रही हैं.
कोठी मीना बाजार की तरफ अलग-अलग मार्ग पर बैरियर लगाकर पुलिस वाहनों को रोक देगी. पीएम मोदी की जनसभा के चलते शाहगंज, बोदला, लोहामंडी, पंचकुइयां पर जाम लगना तय है. इसलिए पुलिस और प्रशासन ने इन मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान बनाया है. स्कूली वाहन और एंबुलेंस को ही इन रूट से निकाला जाएगा. अन्य वाहनों को दूसरे मार्ग से भेजा जाएगा. साथ ही जनसभा की वजह से एमजी रोड पर भी जाम लग सकता है.
यह भी पढ़ें : खड़गे ने पीएम पर 'तुच्छ राजनीतिज्ञ' का लगाया आरोप, कहा- मोदी अदृश्य मतदाताओं से डरते हैं - Kharge Attacks PM Modi
यह भी पढ़ें : आगरा: शपथ पत्र में प्रत्याशी को विदेश में निवेश और प्रॉपर्टी का देना होगा ब्योरा