बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में ईवीएम में कैद हुई सभी प्रत्याशियों की किस्मत, शाम 6 बजे खत्म हुई वोटिंग, 46.50 फीसदी हुआ मतदान - voting in nalanda

Nalanda Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म हो गयी है.बिहार की खास सीटों में से एक नालंदा में भी शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गयी. यहां 46.50 फीसदी मतदान हुआ.

नालंदा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग
नालंदा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 6:52 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 6:47 PM IST

नालंदा:सातवें और आखिरी चरण का मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया है. . बिहार की आठ सीटों पर भी आज वोटिंग हुई. नालंदा में भी 29 प्रत्याशियों की किस्मत शाम 6 बजे ईवीएम में कैद हो गयी. यहां शाम कुल 46.50 फीसदी वोटिंग हुई. नालंदा लोकसभा सीट को नीतीश का अभेद्य किला कहा जाता है. ऐसे में यहां का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

नालंदा लोकसभा सीट Live Update:

  • नालंदा में शाम 6 बजे तक 46.50 फीसदी वोटिंग
  • नालंदा में शाम 6 बजे वोटिंग खत्म
  • नालंदा में शाम 5 बजे तक 45.19% वोटिंग
  • नालंदा में दिन में 3 बजे तक 38.49% वोटिंग
  • नालंदा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 32.94 फीसदी मतदान
  • नालंदा सीट पर सुबह 11 बजे तक 24.30 फीसदी वोटिंग.
  • नालंदा सीट पर सुबह 9 बजे तक 09.17 फीसदी वोटिंग.
  • रहुई प्रखंड के बूथ संख्या 99 पर शेरपुर गांव में ग्रामीणों ने वोट देने से किया इंकार, कहा- 'विकास नहीं तो वोट नहीं'
  • नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने परिवार संग प्रखंड कार्यालय बिहारशरीफ के 219 मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया.
  • नालंदा के राणा बीघा बूथ संख्या 162 पर ढ़ाई घंटे से ईवीएम खराब होने के कारण जनता परेशान. वहीं, महलपर उर्दू मध्य विद्यालय बूथ संख्या 291, 292 पर पर्ची के अभाव में लोग घर लौट रहे हैं.
  • नालंदा सीट पर सुबह 9 बजे तक 09.17 फीसदी वोटिंग
  • बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार बेन प्रखंड के मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 238 पर वोट डाला. लोगों से वोट करने की अपील की और कहा कि, इस बार बिहार में कई गठबंधन के प्रत्याशियों का जमानत जब्त होगा.
  • नालंदा सीट पर बख्तियारपुर में बूथ संख्या 236 पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़े भाई सतीश कुमार और भाभी गीता देवी ने मताधिकार का प्रयोग किया.
  • नालंदा के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 188 पर ईवीएम मशीन खराब. अभी तक नहीं शुरू हुआ है मतदान. बिहार शरीफ के जिला परिषद परिसर में बनाया गया आदर्श मतदान केंद्र. ईवीएम बदला गया.
  • नालंदा में NDA प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने मत का प्रयोग किया. उन्होंने लोगों से वोट की अपील की और कहा कि देश को मोदी की जरूरत है. साथ ही बिहार में 40 सीटों पर जीत का दावा किया.
  • 161 बूथ संख्या पर इस्लामपुर के हैदरचक मध्य विद्यालय में एक परिवार ने लोगों से वोट की अपील की.
  • नालंदा में 2364 मतदान बूथ पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू

2364 मतदान केंद्र पर वोटिंग: मतदान को लेकर 2364 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार एक लाख 53 हजार 33 वोटरों की संख्या बढ़ गयी है. पिछले लोकसभा चुनाव में 2248 बूथ थे.

मैदान में 29 उम्मीदवार: नालंदा में इस बार कुल 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतों की गिनती 4 जून को होगी. इस बार ज़िले में मतदाताओं की संख्या 22 लाख 77 हजार 790 है. उक्त वोटर लोकसभा चुनाव में भाग लेकर अपने ‘उम्मीदवार’ का चुनाव करेंगे. इनमें मतदाता सूची के अनुसार 11 लाख 90 हजार 971 पुरुष तो 10 लाख 86 हजार 709 मतदाता हैं. जबकि, थर्ड जेंडर के 70 वोटर हैं.

कौशलेंद्र कुमार Vs संदीप सौरभ : नालंदा में विधायक और सांसद के बीच दिल्ली की लड़ाई का सीधा मुकाबला हो रहा है. वैसे तो पिछले एक दशक से इस सीट पर जद(यू) का कब्ज़ा है. मगर इस बार की लड़ाई अहम मानी जा रही है. क्योंकि एक ओर सीपीआई माले से पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ चुनावी दंगल में हैं तो वहीं दूसरी ओर पिछले 3 बार से जीत रहे नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार हैं.

विधायक और सांसद की टक्कर: कहा जाता है कि संसद भवन में बिहार से सबसे ज़्यादा सवाल पूछने वाले कौशलेंद्र कुमार हैं. वहीं दूसरी ओर माले विधायक कोरोना काल से अबतक जनता का मुद्दा मुखर होकर विधानसभा में उठाते रहे हैं. यही कारण है कि दोनों के बीच टक्कर की लड़ाई है.

यह भी पढ़ेंः7वें चरण में कौन पड़ेगा भारी! लालू की बेटी मीसा भारती, नीतीश के नालंदा और काराकाट पर टिकी सबकी नजर - Lok Sabha election Last phase

Last Updated : Jun 1, 2024, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details