पटना:बिहार में अंतिम चरण के मतदान को लेकर लगातार चुनाव प्रचार चल रहा है. मंगलवार को लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार किया और पटना के फुलवारी क्षेत्र में कई मुस्लिम मोहल्ले में संपर्क यात्रा किया. फुलवारी शरीफ की इमारत-ए-शरिया में मुस्लिम धर्म गुरु से मुलाकात की. इसको लेकर बिहार में लगातार सियासत जारी है.
'मोहम्मद लालू भी बन जाएं खाता नहीं खुलेगा'- सम्राट: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अगर मोहम्मद लालू प्रसाद भी बन जाएंगे फिर भी बिहार में एक सीट पर भी खाता नहीं खुलने वाला है. जिस तरह से पिछले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को बिहार से एक भी सीट नहीं मिला था, इस बार भी राजद का वही हाल होने वाला है. बिहार की जनता पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के साथ है और कहीं ना कहीं बिहार की जनता लगातार नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोटिंग कर रही है.
"महागठबंधन के नेता पूरी तरह से बौखला गए हैं. कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं. ये लोग किस तरह की राजनीति बिहार में कर रहे हैं, बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. अंतिम चरण का मतदान बचा हुआ है और इस चरण में भी आठ में से 8 सीट बिहार की जनता एनडीए गठबंधन को देने जा रही है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार