फतेहपुर :यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार को भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि फतेहपुर में 5वें चरण में मतदान होना है. बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की अगुवाई में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान बृजेश पाठक ने विरोधियों पर जमकर निशाना भी साधा. बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष शहाबुद्दीन, अतीक और मुख्तार के नाम पर वोट मांग रहा है.
साध्वी निरंजन ज्योति ने किया नामांकन : फतेहपुर पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक, बोले- विपक्ष पूरी तरह से डिरेल, हिंदुस्तान की जनता नहीं करेगी माफ - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
फतेहपुर में 5वें चरण में मतदान होना है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रत्याशी (Lok sabha election 2024) नामांकन कर रहे हैं. बुधवार को लोकसभा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौजूद रहे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 1, 2024, 6:12 PM IST
उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरीके से डिरेल हो गया है, जबकि हम काम के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं. हमारी सरकार ने जहां एक ओर जनता के लिए काम किया है, रोजगार दिया है, गरीबी कम की है, कश्मीर से धारा 370 हटाई है, तो वहीं पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है. अपने जांबाज सैनिक अभिनन्दन को पाकिस्तान से सुरक्षित अपने देश बुलाया है.
वहीं, वोट जिहाद पर बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी और 'इंडिया' गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. बृजेश पाठक ने कहा कि हिंदुस्तान के लोग वोट जिहाद कभी स्वीकार नहीं करेंगे. आने वाले चुनाव में सपा और 'इंडिया' गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा.
वहीं, नामांकन से पहले केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भगवान शिव के मंदिर ताम्बेश्वर धाम पहुंचकर जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना भी की. साध्वी निरंजन ज्योति ने नामांकन कराने जाते समय कहा कि जिले की जनता इस बार उन्हें पिछले बार से ज्यादा वोटों से जिताएगी. लव जिहाद करने वाले आजकल वोट जिहाद कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया है.
यह भी पढ़ें : यूपी में चौथे चरण की स्थिति साफ; 13 सीट पर 130 प्रत्याशी, 13 मई को मतदान - Lok Sabha Election 2024