पटनाःकांग्रेस ने पूर्णिया सीट को लेकर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. पार्टी के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि गठबंधन धर्म के तहत कांग्रेस पूर्णिया में आरजेडी के सिंबल पर लड़नेवाले कैंडिडेट का समर्थन करेगी. शकील अहमद ने ये भी कहा कि फिलहाल पप्पू यादवके खिलाफ कार्रवाई जैसी कोई बात नहीं है, समय आने पर देखा जाएगा.
'सभी 40 सीटों पर गठबंधन धर्म का पालन करेगी कांग्रेस:' बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि "महागठबंधन में बिहार की सभी 40 सीटों को लेकर बंटवारा हो चुका है और इस बंटवारे के तहत जिस पार्टी को जो-जो सीट मिली है उन सभी सीटों पर कांग्रेस उन उम्मीदवारों के साथ है. हम गठबंधन धर्म का पालन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं."
'पूर्णिया में महागठबंधन के उम्मीदवार के साथः' पूर्णिया में कांग्रेस के पप्पू यादव के नामांकन को लेकर शकील अहमद खान ने क्लियर कर दिया कि "कांग्रेस हर उस उम्मीदवार के साथ है जो महागठबंधन के किसी भी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहा है." शकील अहमद के इस बयान के बाद ये पूरी तरह साफ हो गया कि पूर्णिया में कम से कम कांग्रेस और आरजेडी के बीच फ्रेंडली फाइट नहीं होने जा रही है.
'पप्पू के खिलाफ कार्रवाई पर अभी फैसला नहीं': पूर्णिया से पप्पू यादव ने नामांकन कर दिया है, ऐसे में क्या उनके खिलाफ पार्टी कोई कार्रवाई करेगी ? इस सवाल पर शकील अहमद खान ने कहा कि "फिलहाल पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है. इस विषय में सही समय आने पर फैसला लिया जाएगा.'