जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण में 4 जून को पूर्णाहुति होगी, जब ईवीएम में दर्ज नतीजे सामने आएंगे. मतगणना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काउंटिंग एजेंट्स से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि फॉर्म 17-सी और ईवीएम में दर्ज वोटों का मिलान करें और मिलान नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को आपत्ति दर्ज करवाने की भी सलाह दी है.
गहलोत ने की ये अपील : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि 'मैं सभी कांग्रेस उम्मीदवारों, मतगणना प्रक्रिया में शामिल एजेंट्स, ARO, RO एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि सुबह समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचे एवं आखिरी वोट की गिनती होने तक काउंटिंग टेबल को न छोड़ें. फॉर्म 17-सी और EVM के कुल वोटों की संख्या का मिलान करें एवं मिलान न होने पर संबंधित अधिकारियों से आपत्ति दर्ज करवाएं.'