भीलवाड़ा.लोकसभा चुनाव का परिणाम मंगलवार को आने वाला है. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों, राज नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं. प्रदेश महामंत्री और भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं. देश की जनता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में 25 सीटों पर कमल खिलेगा और देश में 400 पार सीटें मिलेंगी. उन्हें (विपक्ष) जो बोलना है वह कल शाम तक बोलेंगे, उसके बाद ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे.
बंगाल में सुखद परिणाम : दामोदर अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि नरेंद्र भाई मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है. भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक प्रचंड लहर है और देश की आम आवाम नरेंद्र मोदी के कार्यों से संतुष्ट और प्रसन्न है. देश की जनता चाहती है कि देश और आगे बढ़े. देश का नेतृत्व सशक्त हाथों में रहे, इसलिए मोदी 3.0 कार्यकाल बनना तय है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी राजस्थान में 25 की 25 सीटें और देश में 400 पार सींटे जीत रही है. इस बार दक्षिण भारत, बंगाल में आश्चर्यजनक और सुखद परिणाम देने वाला है. बंगाल में ममता सरकार की गुंडागर्दी से भाजपा कार्यकर्ता जूझ रहा है. उस गुंडाराज का खात्मा बंगाल की जनता चाहती है. बंगाल में राजस्थान से भी ज्यादा सीटें बीजेपी जीत रही है. एग्जिट पोल भी इस दिशा की ओर इशारा कर रहा है.