राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध जब्ती पर एक्शन जारी, राजस्थान ने बनाया रिकॉर्ड, आंकड़ा 1 हजार करोड़ रुपये के पार - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 में निष्पक्ष चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की अलग-अलग एजेंसियों के साथ चल रही अवैध जब्ती की कार्रवाई जारी है. 1 मार्च से अब तक अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री की जब्ती का आंकड़ा 1031 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

अवैध जब्ती पर एक्शन जारी
अवैध जब्ती पर एक्शन जारी (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 9:21 AM IST

जयपुर.राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 भले ही दो चरणों मे संपन्न हो गया है , लेकिन अन्य राज्यों अलग- अलग चरणों मे होने वाले मतदान को देखते हुए निर्वाचन विभाग की ओर से अवैध जब्ती पर कार्रवाई जारी है. आचार संहिता लागू होने के मद्देनजर अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक रिकॉर्ड जब्ती की है. जिसमे नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि शामिल है. जब्ती का आंकड़ा 1031 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. अब तक 6 जिलों में 40 करोड़ रुपये से अधिक, मूल्य की वस्तुएं, नकद राशि जब्त की गई है.

6 जिलों में ज्यादा जब्ती : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियां कड़ी निगरानी कर रही हैं. 1 मार्च से अब तक प्रदेश में 1031 करोड़ रूपए से अधिक की जब्ती की गयी है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 900 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 6 जिलों में 40-40 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी आदि जब्त की गई है.

पढ़ें: ERCP भ्रष्टाचार पर भजनलाल सरकार का एक्शन, करोड़ों रुपये की जमीन की नीलामी निरस्त - Action On Corruption

जिला जब्ती (राशि करोड़ रुपये में)
जालौर 68.05
जोधपुर 47.38
चूरू 43.51
गंगानगर 42.39
भीलवाड़ा 41.97
जयपुर 41.36
पाली 39.67
डूंगरपुर 39.32
दौसा 38.54
उदयपुर 36.35
बाड़मेर 36.71
झुंझुनूं 36.55

अलग अलग एजेंसियों की संयुक्त कार्यवाही : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, इस वर्ष 1 मार्च से अब तक लगभग 40 करोड़ रुपये नकद, 179.67 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स, 45.94 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब और लगभग 51.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है, साथ ही, 680.02 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की अन्य सामग्री तथा लगभग 90 लाख रुपये मूल्य की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख हैं. इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों और विभागों की ओर से प्रदेश भर में आचार संहिता की अवधि के दौरान कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details