बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नौकरी मतलब तेजस्वी यादव' आरजेडी प्रवक्ता मनोझ झा ने कहा- पहले चरण की वोटिंग के बाद सकते में NDA के नेता - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

RJD LEADER MANOJ JHA: राज्यसभा सांसद और आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि ये संदेश घर-घर पहुंच चुका है कि नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव. उन्होंने दावा कि 400 पार की बात करनेवाले NDA नेता अब सपने में 200 पार 200 पार कह रहे हैं, पढ़िये पूरी खबर,

मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी
मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 3:42 PM IST

पूर्णियाःआरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने दावा किया है कि अगर देश में इंडी अलायंस की सरकार बनती है बेरोजगार युवक को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही साथ रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए भी मिलेंगे. मनोज झा ने कहा कि हर घर में ये संदेश पहुंच चुका है कि नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव ही है.

'पहले चरण की वोटिंग के बाद सकते में NDA':मनोज झा ने कहा कि "पहले चरण की वोटिंग के बाद NDA नेता सकते में आ गए हैं. जो NDA नेता 400 पार की बात कर रहे थे वे अब सपन में भी 200 पार-200 पार कहने लगे हैं.क्योंकि पहले चरण की वोटिंग के बाद उनको ये बात अच्छी तरह समझ में आ गयी है कि कोई लहर नहीं चल रही है."

'सभी की जुबान पर तेजस्वी का नाम': मनोज झा ने कहा कि "नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संदेश हर घर तक पहुंच चुका है और बेरोजगार युवा के साथ-साथ बच्चों की जुबान पर यही बात आती है कि नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव. दुनिया में कहीं भी अगर चुनाव होता है तो मुद्दा रोजगार का रहता है जिसे तेजस्वी यादव ही पूरा कर सकते हैं."

'महागठबंधन के साथ हैं हिना शहाब:'सिवान लोकसभा सीट से शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि "हिना शहाब को आरजेडी टिकट दे रहा था लेकिन हिना शहाब का कहना था कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी क्योंकि कुछ खास समुदाय के लोग का वोट उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने से मिल सकता है. निर्दलीय चुनाव लड़ने के बावजूद वह इंडिया गठबंधन के साथ ही रहेंगी."

दूसरे चरण में है पूर्णिया में वोटिंग

पूर्णिया में 26 अप्रैल को है वोटिंगः पूर्णिया लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है, जिसको लेकर चुनाव प्रचार अपने चरम पर है, पीएम नरेंद्र मोदी भी पूर्णिया में रैली कर चुके हैं. इस सीट पर बेहद ही रोचक मुकाबला है. NDA की ओर से जेडीयू के मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा को आरजेडी की बीमा भारती चुनौती दे रही हैं तो निर्दलीय कैंडिडेट पप्पू यादव मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः'आपका मकसद मुझे हराना और NDA को जिताना है', तेजस्वी यादव पर भड़के पप्पू यादव - Pappu Yadav On Tejashwi Yadav

ये भी पढ़ेंः'केंद्र में मोदी लेकिन पूर्णिया में पप्पू यादव चाहिए', पीएम की रैली में शामिल होने पहुंचे लोगों की जानें प्रतिक्रिया - Public Opinion In PM Modi Rally

ABOUT THE AUTHOR

...view details