उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में प्रियंका गांधी बोलीं - 70 करोड़ बेरोजगार युवा, 10 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

प्रियंका गांधी ने सोमवार को अमेठी में एक जनसभा (Lok sabha election 2024) की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सांसद स्मृति ईरानी पर जुबानी हमला बोला.

अमेठी में प्रियंका गांधी
अमेठी में प्रियंका गांधी (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 6:44 PM IST

Updated : May 13, 2024, 9:37 PM IST

अमेठी में प्रियंका गांधी (वीडियो क्रेडिट ; ETV Bharat)

अमेठी :कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने अमेठी में देश के पीएम और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की जनता महंगाई बेरोजगारी से परेशान है. उन्होंने कहा कि आप लोगों के सामने झूठ परोसा जाता है. प्रियंका गांधी ने आम लोगों से जुड़े हुए मुद्दों पर सरकार को पूरी तरह फेल बताया. उन्होंने कहा कि आज किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं. प्रियंका गांधी ने अमेठी सांसद स्मृति ईरानी को चुनौती दी कि वे मंच से एक भी विकास के काम नहीं गिना सकती हैं.



कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने सोमवार को अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केएल शर्मा यहां पर 40 वर्षों से सेवा कर रहे हैं. यहां के लोगों का दुख दर्द और अमेठी की जरूरत भलीभांति जानते हैं. यदि आपको ऐसा सांसद मिल जाता है, तो अमेठी के विकास में कोई दिक्कत नहीं होगी. प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई राहुल गांधी जब तक यहां सांसद थे, तमाम योजनाएं लेकर आए थे.

मेगा फूड पार्क का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेगा फूड पार्क को बंद करवा दिया. उन्होंने पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में यहां बहुत झूठ बोला गया. उन्होंने कहा कि महिला समूह के माध्यम से हम लोगों ने महिलाओं को रोजगार देने का काम किया. पहले जब गांव में आग लग जाती थी तो हम लोग किट भिजवाते थे, जिसमें जरूरत की सारी चीज रहती थी.

प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला परियोजना हमने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया था और स्मृति ईरानी जो आपकी सांसद हैं यह कहती हैं कि अमेठी को लूटने के लिए परियोजना बनाई गई थी. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि 70 करोड़ बेरोजगार युवा हैं. 75 वर्षों में जितना बेरोजगारी नहीं हुई, उतनी 10 वर्षों में बेरोजगारी बढ़ गई है.

महंगाई का आलम यह है कि महिलाएं जब दुकान पर सामान खरीदने जाती हैं तो जरूरत का सामान भी नहीं खरीद पातीं. उन्होंने गैस सिलेंडर ₹1200 में बिक रहा है. जब 450 रुपए में सिलेंडर था, तो यही लोग प्रदर्शन कर रहे थे. अब सिलेंडर की महंगाई पर कोई नहीं बोल रहा है. प्रियंका गांधी ने उन्नाव घटना और हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक लड़की को जला दिया गया. उसके मां-बाप को प्रशासन ने उनके पास नहीं जाने दिया. शासन प्रशासन पूरा आरोपियों के पक्ष में था.

उन्होंने कहा कि जब मैं उसकी मां से मिली तो वह फूट-फूट कर रोने लगी. उसने कहा कि मैं उसे बचा तो नहीं पाई, लेकिन मुझे देखने भी नहीं दिया. प्रियंका गांधी ने यूपी की गौशालाओं पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोग कहते हैं कि गौ माता को हम पूजते हैं. गौशालाओं में जाकर देखो गौ माता धूप में तड़प रही हैं. जबकि, मेरी सरकार ने छत्तीसगढ़ में गौशालाओं का कायाकल्प कर दिया. महिलाओं को रोजगार से जोड़ दिया.

प्रियंका गांधी ने कहा कि आपकी सांसद यहां क्यों आईं आप लोग जानते हैं. उनका एक ही मकसद था कि राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ना है. उन्होंने कहा कि अमेठी से उनका कोई पुराना रिश्ता या कोई संवेदना नहीं थी. यहां आने का उनका कोई और मकसद नहीं था. आई और चुनाव जीत गईं. तब से अमेठी में एक भी विकास कार्य नहीं हुए हैं. प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी को चैलेंज करते हुए कहा कि मंच पर एक भी विकास के कार्य नहीं गिना सकती हैं. गांधी परिवार को गाली देने के अलावा और कुछ नहीं हैं.



प्रियंका गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि ध्यान रखो अगर आपके पास दो घर हैं, एक घर कांग्रेस पार्टी ले लेगी. उन्होंने कहा कि अमेठी और रायबरेली की जनता ने कई प्रधानमंत्री देखे हैं. जब राजीव गांधी अमेठी आते थे, तो अपने काम की गिनाते थे. वह लोग कभी फिजूल की बातें नहीं करते थे. मोदी सरकार की नीतियां सब बड़े-बड़े खरबपतियों के लिए हैं. मोदी सरकार ने पुरानी पेंशन बंद कर दी. प्रियंका गांधी अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लाक अंतर्गत शुकुलपुर में जनसभा को संबोधित कर रही थीं. मंच पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें ; रायबरेली में प्रियंका गांधी का BJP पर बड़ा हमला; 10 साल में काले धन ने बना दिया दुनिया की सबसे अमीर पार्टी - Priyanka Gandhi In Rae Bareli

यह भी पढ़ें ; I.N.D.I.A ब्लॉक की आंधी, 4 जून के बाद मोदी नहीं रहेंगे पीएम: राहुल - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 13, 2024, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details