बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में मतदान के दौरान 2 लोग हिरासत में, संदिग्ध गतिविधि के कारण पुलिस ने पकड़ा - Voting In Madhubani - VOTING IN MADHUBANI

Lok Sabha Election 2024: मधुबनी लोकनसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 187 पर दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनपर संदिग्ध गतिविधि में लिप्त होने का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के फोन को जब्त कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

Lok Sabha Election 2024
मधुबनी लोकनसभा क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 2:07 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 22.37 परसेंट वोटिंग हुई है. वहीं, इस बीच केवटी विधानसभा के एक बूथ से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनके ऊपर संदिग्ध गतिविधि में लिप्त होने का शक है. पुलिस ने दोनों के फोन को जब्त कर लिया है.

संदिग्ध गतिविधि में लिप्त का आरोप: मिली जानकारी के अनुसार, मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के कैवटी विधानसभा क्षेत्र स्थित ननौरा गांव के बूथ संख्या 187 पर दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस संबंध में केवटी थाना अध्यक्ष रंजीत शर्मा ने बताया है कि केवटी विधानसभा के ननौरा गांव के बूथ नंबर 187 से संदिग्ध गतिविधि में लिप्त होने के शक मे लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. दोनों का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है.

कुल 26 उम्मीदवार मैदान में:लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज 20 मई को मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से मतदाताओं की भीड़ बूथ पर पहुंच कर मतदान कर रही है. पुलिस-प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान की पूरी तैयारी की है. मधुबनी लोकसभा सीट के लिए कुल 26 उम्मीदवार मैदान में हैं और सुबह 11 बजे तक 22.37 परसेंट वोटिंग हुई है. यहां कुल 19 लाख 34 हजार 235 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतादाता की संख्या 10,13,971 है. महिला मतदाताओं की संख्या 9,20,173 है. थर्ड जेंडर मतादाता की संख्या 91 है.

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र: मधुबनी लोकसभा में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें चार मधुबनी जिले के और दो दरभंगा जिले के विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. मधुबनी जिला से हरलाखी, बेनीपट्टी, मधुबनी, बिस्फी हैं. केवटी और जाले विधानसभा सीट दरभंगा जिला का हिस्सा है. हरलाखी से जेडीयू के सुधांशु शेखर, मधुबनी से समीर कुमार महासेठ (राजद) विधायक हैं. बांकी चार सीट भाजपा के खाते में हैं. जाले से पूर्व मंत्री जीवेश कुमार, केवटी से मुरारी मोहन झा, बिस्फी से हरिभूषण ठाकुर बचौल और बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा विधायक हैं.

इसे भी पढ़े- मधुबनी में 11 बजे तक 22.37 परसेंट वोटिंग, DM और SP ने बूथ संख्या 52 पर डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील - VOTING IN MADHUBANI

ABOUT THE AUTHOR

...view details