पूर्णिया: 'हमारा सांसद कैसा हो, पप्पू यादव जैसा हो'. निर्दलीय लड़ना होगा. लड़ेंगे.. लड़ेंगे.. लड़ेंगे. हम लोग नेता है, हम लोग जो फैसला करेंगे वहीं होगा. पूर्णिया में शनिवार को पप्पू यादव के आवास पर कुछ ऐसी ही तस्वरें थी. टिकट कटने से उनके समर्थक नाराज थे. ऐसे में लोगों को पप्पू यादव के फैसले का इंतजार था. समर्थक पूछ रहे थे कि अब आप बताएं कि क्या करेंगे?.
पूर्णिया से ही लड़ेंगे पप्पू यादव : शनिवार को जैसे ही महागठबंधन में सीटों का ऐलान हुआ, पूर्णिया में पप्पू यादव के समर्थक भड़क गए. समर्थक ने उन्हें घेर लिया, उनकी गाड़ी के आगे लेट गए और पूछा कि बताइये आपका फैसला क्या है?. पप्पू यादव ने पहले ही कहा था कि जो पूर्णिया की जनता चाहेगी वो करेंगे. ऐसे में पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से ताल ठोकते हुए यह ऐलान कर दिया कि वो पूर्णिया सीट से फ्रेंडली फाइट करेंगे और 2 अप्रैल को नॉमिनेशन करेंगे.
'पप्पू उनका बेटा है, वह कहीं नहीं जाएगा' : पूर्व सांसद पप्पू यादव की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि 'पप्पू यादव 2 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.' इससे पहले भी शुक्रवार को पप्पू यादव ने कहा था कि उनका बेटा (पप्पू यादव) कही नहीं जाएगा, उनके बेटे को जनता के आदेश का पालन करना होगा. बता दें कि आरजेडी ने पूर्णिया सीट से बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है.
क्या बोले पप्पू यादव के समर्थक? :पप्पू यादव के समर्थक ने कहा कि, पप्पू यादव को क्या कुछ नहीं कहा गया. भाजपा का एजेंट, वोटकटवा, सबकुछ सहते रहे हम लोग. लेकिन आपको समझना होगा कि पप्पू यादव को सबकुछ आपको समर्पित कर दिए. वो जून से कह रहे है कि लालू जी मेरी भागीदारी तय कीजिए, नीतीश जी मेरी भागीदारी तय कीजिए. जब किसी ने नहीं सुना तो उन्होंने कहा कि हम पूर्णिया जाते है.
''उनसे कहा गया कि अकेले रहेंगे तो गठबंधन में नहीं लेंगे. तब उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कर दिया. विलय हो गया तो इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. पप्पू यादव की राजनीतिक हत्या कौन करना चाहता है, एक्सपोज हो गया है. हम लोग फ्रेंडली फाइट के लिए तैयार है. पूरा पूर्णिया तैयार है.''- विशाल कुशवाहा, पप्पू यादव के समर्थक