पूर्णिया: 4 अप्रैल को बिहार के हॉट सीट पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन भरते वक्त हर प्रत्याशी को एक हलफनामा देना होता है, जिसमें उस उम्मीदवार की कुल संपत्ति से लेकर उसकी शिक्षा और आपराधिक मामलों के रिकॉर्ड समेत तमाम जानकारी होती है. ऐसे में पप्पू यादव ने हलफनामा दायर करते हुए अपनी संपत्ति का हिसाब-किताब पेश किया है.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं पप्पू यादव:पप्पू यादव के हलफनामे के अनुसार नगद के रूप में 3 लाख 16 हजार रुपए पप्पू के पास है. उनकी पत्नी रंजीत रंजन के पास 2 लाख 77 हजार 500 रुपये हैं. एसबीआई बैंक में 8 लाख 65 हजार 621 रुपये और
HDFC बैंक में 1 लाख 98 हजार हैं. वहीं पत्नी रंजीत रंजन के खाते में 30 लाख 47 हजार 688 रुपये हैं. कुल चल अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास लगभग 1 करोड़ 77 लाख रुपये की संपत्ति है. वहीं पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के पास करीब 7 करोड़ 45 लाख रुपये की जमीन और घर है.
गाड़ियों के शौकीन हैं पप्पू:इसके अलावा हलफनामे के अनुसार उनके पास सोने के आभूषण 364 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए अभी के बाजार में है. दो वाहन हैं जिसमें एक फोर व्हीलर इनोवा कार है जिसकी कीमत 4 लाख है. वहीं दूसरी मोटर साइकिल हॉल डेविडसन जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है. डाकघर में पॉलिसी 7 लाख 91 हजार रुपए की है. वहीं लिक में 13 लाख 13 हजार रुपए की पॉलिसी है.
पप्पू यादव से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी: पप्पू यादव के नाम पर पटना के फुलवारी शरीफ में जमीन है जिसका खाता संख्या 414 है. वहीं पत्नी रंजीत रंजन के नाम पर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध जिले के नगला परगना दादरी ग्राम में जमीन है जिसका खाता संख्या 99 113 है. पप्पू यादव की पत्नी के पास ज्यादा संपत्ति है. रंजीत रंजन के पास पप्पू यादव से कई गुणा संपत्ति ज्यादा है.