लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके साथ में केंद्रीय नगर विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने लखनऊ और मोहनलालगंज संसदीय सीट से सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इससे पहले इन दोनों नेताओं के समर्थन में प्रदेश कार्यालय से विशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें हजारों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे. पार्टी कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक जगह-जगह इस नामांकन जुलूस का स्वागत किया गया. दोपहर करीब 12:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच कर दोनों नेताओं ने नामांकन किया.
नामांकन जुलूस का भव्य स्वागत
नामांकन के दौरान रथ पर दोनों उम्मीदवारों के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी मौजूद रहे. जबकि एक अन्य रथ पर राजनाथ सिंह के पुत्र और भाजपा नेता नीरज सिंह अपने समर्थ को और विधायकों के साथ मौजूद रहे. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक अलग-अलग संगठनों और समुदायों ने इस नामांकन जुलूस का स्वागत भव्य तरीके से किया. कहीं पर उत्तराखंडी नृत्य हो रहा था तो कहीं सिख कार्यकर्ता युद्ध कला का प्रदर्शन कर रहे थे. सिंधी समाज मुस्लिम समाज और समाज के अलग-अलग वर्गों ने जगह-जगह इस जुलूस का स्वागत किया. इससे पहले सुबह राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद पूजा पाठ के जरिए लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रथ से संभाली यातायात व्यवस्था
भाजपा प्रदेश कार्यालय से हजरतगंज तक जब-जब यातायात व्यवस्था रथ के सामने डगमगा रही थी. तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माइक से कार्यकर्ताओं नेताओं से अपील कर रहे थे कि वह अपनी गाड़ियां रथ के सामने से हटा लें. जिसकी वजह से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अधिक सक्रिय नजर आए. जिस तरह की टाइमिंग नामांकन जुलूस के लिए तय की गई थी. ठीक उसी टाइमिंग पर कलेक्ट्रेट में राजनाथ सिंह और कौशल किशोर अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचे. दोनों नेताओं के साथ योगी आदित्यनाथ पुष्कर धामी सुधांशु त्रिवेदी और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी पहुंचे थे.