उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोड शो के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कौशल किशोर ने किया नामांकन, उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम - Rajnath Kaushal Kishor nomination - RAJNATH KAUSHAL KISHOR NOMINATION

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नगर विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने आज नामांकन किया. नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने सीएम योगी समेत अन्य नेताओं के साथ रोड शो निकाला.

िे्प
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 6:51 AM IST

Updated : Apr 29, 2024, 5:50 PM IST

LOK SABHA SEAT MOHANLALGANJ

लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके साथ में केंद्रीय नगर विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने लखनऊ और मोहनलालगंज संसदीय सीट से सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इससे पहले इन दोनों नेताओं के समर्थन में प्रदेश कार्यालय से विशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें हजारों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे. पार्टी कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक जगह-जगह इस नामांकन जुलूस का स्वागत किया गया. दोपहर करीब 12:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच कर दोनों नेताओं ने नामांकन किया.

LOK SABHA SEAT MOHANLALGANJ

नामांकन जुलूस का भव्य स्वागत
नामांकन के दौरान रथ पर दोनों उम्मीदवारों के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी मौजूद रहे. जबकि एक अन्य रथ पर राजनाथ सिंह के पुत्र और भाजपा नेता नीरज सिंह अपने समर्थ को और विधायकों के साथ मौजूद रहे. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक अलग-अलग संगठनों और समुदायों ने इस नामांकन जुलूस का स्वागत भव्य तरीके से किया. कहीं पर उत्तराखंडी नृत्य हो रहा था तो कहीं सिख कार्यकर्ता युद्ध कला का प्रदर्शन कर रहे थे. सिंधी समाज मुस्लिम समाज और समाज के अलग-अलग वर्गों ने जगह-जगह इस जुलूस का स्वागत किया. इससे पहले सुबह राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद पूजा पाठ के जरिए लिया.

राजनाथ सिंह का लखनऊ में रोड शो.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रथ से संभाली यातायात व्यवस्था

भाजपा प्रदेश कार्यालय से हजरतगंज तक जब-जब यातायात व्यवस्था रथ के सामने डगमगा रही थी. तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माइक से कार्यकर्ताओं नेताओं से अपील कर रहे थे कि वह अपनी गाड़ियां रथ के सामने से हटा लें. जिसकी वजह से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अधिक सक्रिय नजर आए. जिस तरह की टाइमिंग नामांकन जुलूस के लिए तय की गई थी. ठीक उसी टाइमिंग पर कलेक्ट्रेट में राजनाथ सिंह और कौशल किशोर अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचे. दोनों नेताओं के साथ योगी आदित्यनाथ पुष्कर धामी सुधांशु त्रिवेदी और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी पहुंचे थे.

LOK SABHA SEAT MOHANLALGANJ

इससे पहले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बीजेपी की एक बैठक में कहा कि भाजपा सभी की पार्टी है. कोई भी व्यक्ति बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. चुनाव में विपक्ष से कहीं भी टक्कर नहीं है, लेकिन लखनऊ लोकसभा को देश की सबसे बड़ी जीत में लाना है. इस लक्ष्य के साथ नामांकन को भी भव्य और यादगार बनाना है. ब्रजेश पाठक ने सभी समाज के प्रतिनिधियों, विधानसभा के संयोजकों, मंडल अध्यक्षों, मोर्चों के अध्यक्षों और प्रकोष्ठ विभाग के संयोजकों से व्यक्तिगत रूप से वार्ता की और नामांकन के दिन बड़ी संख्या लेकर आने के लिए कार्य योजना सुनिश्चित की.

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि परिवार पर्ची वितरण का काम जोरों से किया जा रहा है. कार्यकर्ता परिवार मुखिया को पर्ची देकर सांसद राजनाथ सिंह के विकास कार्यों का पत्रक वितरित कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी मतदान पर्ची में लगाई गई है. मतदान वाले दिन मतदान स्थान पर हर एक बूथ पर दो व्यक्ति लगाकर जिम्मेदारी तय की जाएगी. मतदान स्थल पर वोट प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी हर एक कार्यकर्ता की है.

प्रदेश महामंत्री अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही है जो पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है. पूरा विपक्ष भाजपा की कार्यशैली से पस्त है. हर वर्ग, संगठन के लोग जो वोट देना चाहता है, उनसे संपर्क करना है. समाज में रहने वाले हर जाति व वर्ग के लोग भाजपा के पक्ष में हैं, लेकिन चुनाव के समय हर मतदाता चाहता है कि पार्टी वाले वोट मांगने आए और वह व्यक्तिगत रूप से अपनी बात और राय उनके समक्ष रख सके. इसलिए कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए. हमको हर घर जाना है और परिवार पर्ची और वोटर पर्ची पहुंचा कर पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए आग्रह करना है.

यह भी पढ़ें : सपा से पूर्व मंत्री आरके चौधरी मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित, जानें क्यों हटे सीएल वर्मा

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के परिवार का ब्यौरा, जानिए किसका कितना रूतबा

Last Updated : Apr 29, 2024, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details