गुरुग्राम:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुग्राम के गुरुकमल कार्यालय में बैठकों का दौर चलता रहा. लगातार एक के बाद एक करीब 34 विभागों के पदाधिकारियों के साथ भाजपा चुनाव समिति ने बैठक कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है. हरियाणा की सभी दस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद चुनाव प्रबंधन समिति की यह पहली बैठक रही. इससे पहले रोहतक में भी बीजेपी चुनाव प्रबंधन की अनेक बैठक हो चुकी है.
बीजेपी की रणनीति:बीजेपी नेताओं की मानें तो बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र से लेकर बूथ स्तर के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर हर घर झंडा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के घर पर झंडा फहराया जाएगा. बैठक में चुनाव के लिए भाजपा ने 15 अलग-अलग विभाग बनाए हैं जिनके प्रभारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पुनिया, चुनाव सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक सुभाष बराला, सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल समेत पार्टी के वरीय नेता शामिल हुए.