भिवानी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भिवानी में चुनाव प्रचार किया. मनोहर लाल ने अपने संबोधन में भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की. मनोहर लाल ने कहा कि पिछले चुनाव में करनाल और फरीदाबाद के सांसद सबसे अधिक मार्जन से जीते थे. अबकी बार भिवानी-महेंद्रगढ़ से प्रत्याशी धर्मबीर को सबसे अधिक वोटों से जिताएंगे तो उन्हें खुशी होगी.
कांग्रेस जुगनू है तो नरेंद्र मोदी सूरज: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी में विजय संकल्प रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "कांग्रेस पार्टी जुगनू है तो नरेंद्र मोदी सूरज हैं. जुगनू कभी सूरज का मुकाबला नहीं कर सकते". मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि "कांग्रेस नेता उन्हें यह कहते थे कि मनोहर लाल का कोई परिवार नहीं है. लेकिन आज 2 करोड़ 82 लाख हरियाणवी उनका परिवार और भाई-बहन है."
भूपेन्द्र हुड्डा पर निशाना:मनोहर लाल ने हरियाणा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि "आज दोनों पिता-पुत्र कहते हैं कि उन दोनों में से एक चुनाव लड़ेगा. दोनों को हार का डर सता रहा है. कांग्रेस पार्टी में बड़ी खींचतान है, जबकि भाजपा ने पन्ना प्रमुखों तक की 15-15 लोगों की टीम हर गली में तैयार कर रखी है. आज कांग्रेस पार्टी की टिकट लेने को कोई तैयार नहीं है जिसके चलते अभी तक कांग्रेस अपनी सीटों का बंटवारा नहीं कर पाई". उन्होंने कहा कि "जिस प्रकार से कांग्रेस टिकट बंटवारे में देर कर रही है, ऐसे में चुनाव में कांग्रेस की स्थिति भंडारे में गए उस व्यक्ति जैसी हो जाएगी, जिसको ना तो भंडारे में पूड़ी मिलेगी तथा भंडारे से बाहर निकलने पर उसे चप्पल भी गायब मिलेगी".