अलवर. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आज अलवर में ईद के मौके पर नयाबास ईदगाह में लोगों को ईद की मुबारक बाद दी. जूली ने लोगों के गले मिलकर ईद की बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ईद भाईचार का त्योहार है समाज में सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधाते हुए कहा कि बीजेपी को वहम है कि उनके प्रत्याशी 5लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे. लेकिन अलवर की जनता 19 तारीख को उनका वहम निकाल देगी.
पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह द्वारा बीजेपी की चुनावी सभा में हाथ के निशान को दबाकर कांग्रेस भूपेंद्र यादव को विजयी वाले बयाने पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह को कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया है तो उनके अंदर की आत्मा कांग्रेस का साथ दे रही है. वही सच उनके जुबान पर बाहर आ रहा है. भाजपा की जनसभा को संबोधित करने आए हरियाणा के सीएम नायब सैनी लेकिन जिस प्रत्याशी की जनसभा को संबोधित करने आए वही प्रत्याशी वहां पर मौजूद नहीं मिला तो इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा भाजपा सरकार को अपने आप एक वहम है कि वह 5 लाख वोटों से जीत जाएंगे. लेकिन अलवर की जनता 19 तारीख को यह वहम उनका निकाल देगी जब वोट करेंगे और परिणाम आएंगे.