कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. एक तरफ राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी है, तो दूसरी तरफ जनता ने भी अपने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कुरुक्षेत्र के लोगों ने बताया कि उनके सांसद ने उनके लिए कितना काम किया. कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरे उसके बारे में बताया.
'शिक्षित और ईमानदार होना चाहिए सांसद': कुरुक्षेत्र लोकसभा के वोटरों का कहना है कि किसी भी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार हो, वो शिक्षित और ईमानदार होना चाहिए, ताकि वो बिना किसी भेदभाव के अपने लोकसभा क्षेत्र में काम करें. ईमानदारी के जरिए वो लोगों को हर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाए. जैसे पंचायती राज चुनाव में शिक्षा निर्धारित की गई है. वैसे ही संसद के चुनाव के लिए शिक्षा निर्धारित करनी चाहिए.
'जातिवाद के आधार पर नहीं देंगे वोट': कुरुक्षेत्र के वोटरों का कहना है कि वो जातिवाद से ऊपर उठकर वोट देना चाहते हैं, क्योंकि वो ऐसा सांसद चाहते हैं जो हर वर्ग के लिए काम करें, अगर कोई किसी जाति विशेष सांसद होता है, तो वो अपने लोकसभा क्षेत्र में दूसरी जातियों के साथ भेदभाव करता है, जिसके चलते कुछ क्षेत्र में विकास नहीं हो पता. इसलिए लोगों का कहना है कि हम जाति के आधार पर वोट नहीं करेंगे, हम अच्छे प्रत्याशी को देखकर ही वोट करेंगे.
मौजूदा सांसद से लोगों ने जताई नाराजगी: स्थानीय वोटरों का कहना है कि मौजूदा समय में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से नायब सैनी सांसद हैं, लेकिन वो उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं, जिसके चलते कुरुक्षेत्र लोकसभा के ज्यादातर मतदाता उनके कामों से खुश दिखाई नहीं दिए. उन्होंने कहा कि अबकी बार यहां कोई नया प्रत्याशी आना चाहिए. जिसे वो अपना मत दे सकें.