राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मैं अपनी कमाई की और गज्जू बन्ना संजीवनी के रुपए की 'लैंड क्रूजर' में घूम रहे हैं : उचियारड़ा - Uchirada targeted Shekhawat

लोकतंत्र के महापर्व में राजस्थान की हॉटसीट में से एक जोधपुर में सियासी पारा हाई है. दोनों सियासी दल एक-दूसरे पर आरोपों की बौछाड़ कर रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा ने प्रचार के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर हमला बोला.

राजस्थान की हॉटसीट जोधपुर
राजस्थान की हॉटसीट जोधपुर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 10:34 AM IST

उचियारड़ा का शेखावत पर प्रहार

जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर में चुनावी फिजा परवान पर है. सियासी दल अपनी-अपनी जीत के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. बीजेपी के दिग्गज नेता प्रदेश में चुनाव की कमान संभाले हुए हैं. ज्यों-ज्यों गर्मी का पारा दिनों दिन बढ़ने लगा है वहीं प्रदेश के राजनीति में भी गर्माहट बढ़ने लगी है. जोधपुर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा ने केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा.

जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर कांग्रेस के उम्मीदवार करण सिंह ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि मैं तो अपनी कमाई और टैक्स के पैसों से खरीदी लैंड क्रूजर में घूमता हूं , लेकिन आप गज्जू बना संजीवनी के रुपए से आई लैंड क्रूजर में घूम रहे हो. रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए उचियारड़ा ने कहा कि वो लोगों से कह रहे हैं में लैंड क्रूजर में घूमता हूं तो मैंने तो तीस साल मेहनत की है. आपको दस साल जनता ने दिए लेकिन आपने कुछ नहीं किया. मैं तो जहां भी जा रहा हूं वहां पूछ रहा हूं जिसके लिए उन्होंने वोट लिए वो काम कहां है?

पढ़ें: पांचू में किसान सम्मेलन में शामिल हुए भजनलाल, कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम - Lok Sabha Election 2024

शेखवात पर प्रहार: करण सिंह ने आरोप लगाया कि इन 15 दिनों में मैं पूरे लोकसभा क्षेत्र में जाकर आया हूं. जहां भी गया लोगों से पूछा कि मंत्रीजी ने कोई काम करवाया तो जवाब ना का ही मिला. काम का मुद्दा हर जगह पर उनको घेरने लगा है. लोग पूछने लगे हैं कि पानी क्यों नहीं आया? सड़क क्यों नहीं बनी तो, अब सनातन का राग अलापने लगे हैं. सनातन हमारे से भी दूर नहीं है, लेकिन अपने काम पर आप जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

गहलोत को ऊंट बताया यह बोलने से भी नहीं चूक रहे : करण सिंह उचियारड़ा ने गजेंद्र सिंह पर गहलोत का अपमान करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विकास करने वाले अशोक गहलोत को शेखावत ऊंट बता कर अपमान कर रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों गजेंद्र सिंह शेखावत जालौर में वैभव गहलोत को जोधपुर का बच्चा बताते हुए वहां से चुनाव लड़ने पर मारवाड़ी में कहा था कि ऊंट का बच्चा जिसे टोरडी कहते वो खो जाए तो वापस उसे ऊंट के पास पहुंचा देते है, ऐसे में हमारे बच्चे को भी वापस भेज देना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details