पटनाःशनिवार को आरजेडी ने परिवर्तन पत्र के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया. आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हम परिवर्तन पत्र में 24 जन वचन लेकर आए हैं और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. घोषणापत्र जारी करते हुए तेजस्वी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार आने पर 1 करोड़ सरकारी नौकरी दी जाएगी. तेजस्वी के इस दावे पर जेडीयू नेता और मंत्री विजय चौधरी ने तंज कसा है.
'शुक्र है 20 करोड़ नौकरी का वादा नहीं किया':आरजेडी के घोषणापत्र में 1करोड़ नौकरी दिए जाने के वादे पर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि" 20 करोड़ नहीं देने का वादा किया, इसके लिए धन्यवाद है उनका. उन्हें तो 20 करोड़ युवाओं को नौकरी की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि वह अपने आप को नौकरी देने वाले ही समझते हैं और किस तरह से वो नौकरी देते हैं ये बात भी उन्हें पता है."
आरजेडी के घोषणापत्र में कई बड़े वादे-वादेःबता दें कि आरजेडी ने अपने घोषणापत्र में कई बड़े-बड़े वादे किए हैं, जिसमें देशभर में 1 करोड़ सरकारी नौकरी देने के साथ ही 500 रुपये में घरेलू गैस सिलिंडर देने का भी वादा किया गया है. इसके अलावा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और बिहार को 1 लाख 60 करोड़ का विशेष पैकेज देने का भी वादा किया गया है. इसके अलावा 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने और अग्निवीर योजना को रद्द करने का वादा किया गया है.