बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शुक्र है 20 करोड़ नौकरी की घोषणा नहीं की' RJD के घोषणापत्र पर नीतीश के मंत्री का तंज - lok sabha election 2024

jdu leaders taunt on tejashwi: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र में कई बड़े-बड़े वादे किए गये हैं, जिसमें सबसे खास है एक करोड़ युवाओं कौ नौकरी देने का वादा. आरजेडी के इस वादे पर जेडीयू ने तंज कसा है, पढ़िये पूरी खबर,

आरजेडी के घोषणापत्र पर जेडीयू का तंज
आरजेडी के घोषणापत्र पर जेडीयू का तंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 1:20 PM IST

आरजेडी के घोषणापत्र पर जेडीयू का तंज

पटनाःशनिवार को आरजेडी ने परिवर्तन पत्र के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया. आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हम परिवर्तन पत्र में 24 जन वचन लेकर आए हैं और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. घोषणापत्र जारी करते हुए तेजस्वी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार आने पर 1 करोड़ सरकारी नौकरी दी जाएगी. तेजस्वी के इस दावे पर जेडीयू नेता और मंत्री विजय चौधरी ने तंज कसा है.

'शुक्र है 20 करोड़ नौकरी का वादा नहीं किया':आरजेडी के घोषणापत्र में 1करोड़ नौकरी दिए जाने के वादे पर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि" 20 करोड़ नहीं देने का वादा किया, इसके लिए धन्यवाद है उनका. उन्हें तो 20 करोड़ युवाओं को नौकरी की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि वह अपने आप को नौकरी देने वाले ही समझते हैं और किस तरह से वो नौकरी देते हैं ये बात भी उन्हें पता है."

आरजेडी के घोषणापत्र में कई बड़े वादे-वादेःबता दें कि आरजेडी ने अपने घोषणापत्र में कई बड़े-बड़े वादे किए हैं, जिसमें देशभर में 1 करोड़ सरकारी नौकरी देने के साथ ही 500 रुपये में घरेलू गैस सिलिंडर देने का भी वादा किया गया है. इसके अलावा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और बिहार को 1 लाख 60 करोड़ का विशेष पैकेज देने का भी वादा किया गया है. इसके अलावा 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने और अग्निवीर योजना को रद्द करने का वादा किया गया है.

INDI गठबंधन के हर दल का अलग-अलग घोषणापत्रःकहने को तो पूरे देश में iNDI गठबंधन एक होकर चुनाव लड़ रहा है लेकिन INDI गठबंधन में शामिल दल अलग-अलग घोषणापत्र जारी कर रहे हैं. 5 अप्रैल को ही कांग्रेस ने भी अपना अलग घोषणापत्र जारी किया है जिसमें भी कई बड़े-बड़े वादे किये गये हैं. अगर केंद्र में INDI गठबंधन की सरकार बन भी जाती है तो कौन सा घोषणापत्र लोगू होगा ये एक बड़ा सवाल है.

ये भी पढ़ेंः'देश भर में एक करोड़ सरकारी नौकरी देंगे', लोकसभा चुनाव के लिए तेजस्वी ने जारी किया RJD का घोषणापत्र - RJD Manifesto

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस का मेनिफेस्टो लोकसभा चुनाव का 'मास्टस्ट्रोक'!, घोषणापत्र की बड़ी बातें - Congress Manifesto Release

Last Updated : Apr 13, 2024, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details