उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह का सपा पर हमला; बोले- ट्रिपल तलाक, 370 फिर लागू कर देंगे, यूपी के हो जाएंगे टुकड़े-टुकड़े - lok sabha election 2024

यूपी में पहले चरण के मतदान के लिए आज से 17 अप्रैल तक विभिन्न सियासी दलों के नेता चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंकेंगे. इसी कड़ी में आज मुरादाबाद में गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित किया.

पिे
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 10:58 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 1:05 PM IST

मुरादाबाद :जिले में पहले चरण के मतदान के लिए अब केवल 6 दिन का समय बचा है. इस चुनावी संग्राम को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. आज गृह मंत्री अमित शाह ने बुद्धिविहार में जनसभा को संबोधित किया. उनके साथ पार्टी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह भी मंच पर मौजूद रहे. गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर सर्किट हाउस में उतरा. इसके बाद वह मंच पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने पीतल नगरी की रामगंगा सिद्धपीठ को नमन करके संबोधन शुरू किया. कहा कि मुरादाबाद के लोग परेशान रहे हैं. पंडाल में भीड़ देखकर कहता हूं कि मुरादाबाद के प्रत्याशी की जीत पक्की है. इस बार मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. इस बार न तो 73 न 65. इस बार यूपी में पूरी 80 की 80 सीट भाजपा जीत रही है. पश्चिमी यूपी में पहले चरण का चुनाव है जो पश्चिम वाले करेंगे वही पूरा देश करेगा, इसलिए इस बार कमल का बटन दबाना है.

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी देश की अर्थव्यवस्था को 11 नंबर से पांचवें नंबर पर लेकर आए. तीसरी बार उन्हें पीएम बना दो भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा. दो बार आपने प्रधानमंत्री बनाया तो मोदी ने सारे वादे पूरे किए. राहुल बाबा बार-बार पूछते थे कि राम मंदिर कब बनाओगे तो देखो राम मंदिर भी बन गया और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई. इस बार राम मंदिर में रामलला का जन्मदिन मनाया जाएगा.

अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस मजाक बनाते थे, वे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए, क्योंकि इनको अपने वोट बैंक की चिंता थी. कांग्रेस वाले धारा 370 को अपनी गोद में खिलाते रहे. आज कश्मीर में शान से तिरंगा लहरा रहा है. मोदी ने देश से आतंकवाद व नक्सलवाद खत्म कर दिया. कांग्रेस के समय बम धमाका होता था.

उड़ी में आतंकवादी हमला हुआ लेकिन मोदी ने उन्हीं के घर में घुसकर आतंकवाद को खत्म किया. 5 किलो अनाज 12 करोड़ शौचालय, आवास, उज्ज्वल योजना देने का काम मोदी ने किया है.

गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिमी यूपी में साल 2013 में आया था. यहां गौ तस्करी और गुंडई चलती थी. आज वन इंडस्ट्रीज वन प्रोडक्ट का काम चल रहा है. यहां से पलायन खत्म हो चुका है. भाजपा ने एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे, गांव में बिजली देने का काम किया. 5 लाख तक इलाज 14 करोड़ लोगों को मुफ्त मुहैया कराने का काम किया.

गृह मंत्री ने कहा कि सपा आएगी तो वे ट्रिपल तलाक फिर से ला देगी. 370 फिर से हटा दिया जाएगा. यूपी को जाति में बांटकर इसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. प्रदेश में गन्ने मूल्य का भुगतान जल्द हो रहा है. 20 से अधिक चीनी मिल देने का काम भाजपा ने किया.

सर्वेश को 2 लाख से ज्यादा वोटों से जिताना है. मैं आपको एक आइडिया देता हूं कि घर जाने के बाद सभी लोग 30 से 40 लोगों को फोन कर कमल का बटन दबाने के लिए कहेंगे.

इसी कड़ी में आज से लेकर 17 अप्रैल तक भाजपा, सपा और बसपा की अलग -लग जगह जनसभाएं होनी हैं. प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती का कार्यक्रम होना है.अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी व प्रियंका गांधी भी रोड शो में शामिल होंगे.

मुरादाबाद में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. भाजपा, सपा, कांग्रेस गठबंधन और बसपा के प्रत्याशी मतदाताओं से मिल रहे हैं. 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक भाजपा, सपा, कांग्रेस गठबंधन और बसपा के बड़े नेता मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे.

भाजपा के प्रत्याशी पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जो नामांकन के बाद से दिल्ली में अपना इलाज करा रहे थे, वह दो दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी लेकर मुरादाबाद लौटे हैं. अभी तक सर्वेश सिंह के बेटे बिजनौर की बढ़ापुर सीट से विधायक सुशांत सिंह मेयर और कार्यकर्ताओं के साथ इलाके का दौरा कर रहे हैं.

बढ़ापुर विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी जनसभा कर सर्वेश सिंह के लिए वोट मांगेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 16 अप्रैल को मुरादाबाद में जनसभा कर सकते हैं. सर्वेश सिंह के मीडिया प्रभारी ने शुक्रवार को कार्यक्रम फाइनल होने की बात कही है. कयास है कि मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी भी रोड शो कर सकते हैं.

सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने बताया है कि 14 अप्रैल को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा के लिए जामा मस्जिद के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी का अभी आना तय नहीं है. 17 अप्रैल को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की प्रियंका गांधी पाकबड़ा, लाइनपार, बुद्धिविहार, सिविल लाइन होते हुए शहर के अंदर रोड शो निकालेंगे.

2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती ने यहां आखिरी बार चुनावी जनसभा की थी. 2019 लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन प्रत्याशी एसटी हसन ने लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था. तब अखिलेश यादव ने जनसभा की थी. 7 साल बाद इस बार के लोकसभा चुनाव में मायवती बसपा प्रत्याशी के लिए जनसभा कर सकती हैं. बसपा की तरफ से मुरादाबाद के रामलीला ग्राउंड में जनसभा के लिए अनुमति मांगी थी. प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिली है.

प्रशासन का कहना है कि हेलीपैड बनने के बाद पार्किंग की जगह छोटी पड़ेगी, इसलिए अनुमति नहीं दी जा सकती. बुद्धिविहार में जनसभा के लिए कहा गया है. वहीं आवास विकास की तरफ से बसपा सुप्रीमो मायावती की जनसभा के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है. बसपा जिलाध्यक्ष सुनील आजाद का कहना है कि प्रशासन भाजपा के दबाब में काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें :बनारस की सीट पर अब तक कितना रहा जीत के रिकॉर्ड का आंकड़ा, कौन जीता सबसे कम वोटों के अंतर से?, पढ़िए डिटेल

Last Updated : Apr 12, 2024, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details