अमित शाह की जनसभा में लगी आग. मथुरा: गृहमंत्री अमित शाह मथुरा पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर के पास वृंदावन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की अपील की. वहीं, अमित शाह कार्यक्रम में पहुंचे थे ही थे तभी अचानक बाएं तरफ टेंट में लाइट के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा आग को तत्काल बुझाया. जब आग लगी तो हेमा मालिनी मंच पर भाषण दे रही थीं.
पहले चरण में विपक्ष का सूपड़ा साफःअमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण का मतदान हो चुका है. पहले चरण में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है. दूसरे चरण में भी इस यात्रा को जारी रखते हुए, वृंदावन से काशी तक कमल को विजयी बनाना है. 70 वर्षों तक कांग्रेस ने अयोध्या के राम मंदिर को लटकाए रखा. पीएम मोदी ने 5 वर्षों में ही राम मंदिर का केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की. कांग्रेस और सपा को प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया, लेकिन वोट बैंक के लालच में ये नहीं गए.
पीएम मोदी ने भारत को अर्थव्यवस्था में पांचवे नंबर लायाःगृहमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को समृद्ध किया है. देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर लाने का काम किया है. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो तो भारत दुनिया का तीसरे नंबर का सबसे बड़ा अर्थतंत्र बन जाएगा. ये मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह वो नेता थे, जिन्होंने किसानों की भूमि को सुरक्षित करने का काम किया. चौधरी साहब ने कांग्रेस, किसानों की भूमि बचाने के लिए छोड़ी थी. कांग्रेस ने इतने सालों तक उन्हें 'भारत रत्न' नहीं दिया. चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' देने का काम पीएम मोदी ने किया है.
2017 के बाद पश्चिमी यूपी से गुंडों का पलायन हो रहाः अमित शाह ने आगे कहा कि 2014 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पलायन हो रहा था. सपा के गुंडे लोगों को परेशान कर रहे थे. लोग यूपी छोड़ कर जा रहे थे. 2017 में आपने भाजपा सरकार बनाई, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को ठीक किया. जिसके बाद लोगों ने नहीं, गुंडों ने पलायन किया.
कांग्रेस देश में झूठ फैला रहीः हम 400 पार की बात करते हैं, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है. ये देश में झूठ फैला रहे हैं कि अगर भाजपा को 400 सीटें मिल गईं, तो ये आरक्षण खत्म कर देंगे. ये झूठों के सरदार हैं. कांग्रेस विकास विरोधी पार्टी है.
अमित शाह की चुनावी सभा:उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण 26 अप्रैल को मतदान होना है. राजनीतिक पार्टी अपने प्रत्याशियों को जीतने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहीं हैं. शनिवार की दोपहर के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में चुनावी सभा करने के लिए पहुंचेंगे. वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर के सामने मैदान में अमित शाह की चुनावी सभा होगी. पार्टी के पदाधिकारी और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को बुलाने के लिए सैकड़ो बसें लगाई गईं हैं. अनुमान लगाया जा रहा है, कि एक लाख लोगों की भीड़ जुटेगी.
प्रचार में जुटीं हेमा मालिनी की दोनों बेटियां :भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद हेमा मालिनी को अधिक से अधिक वोट दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है. वहीं हेमा मालिनी की दोनों बेटी ईशा देओल ओर आहना देओल भी शनिवार की सुबह मुंबई से मथुरा पहुंचीं. सबसे पहले वृंदावन के वृक्ष प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में जाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की और ठाकुर जी से अपनी मां का जीत का आशीर्वाद भी मांगा. मथुरा के दो निजी कॉलेज में जाकर ईशा देओल ओर आहना देओल युवाओं को अधिक से अधिक बीजेपी के लिए वोट देने की अपील करेंगी.
इसे भी पढ़े-हेमा मालिनी को मथुरा में मिलते रहे एकतरफा वोट, क्या बसपा-कांग्रेस रोक पाएंगे ये ट्रेंड - Mathura Lok Sabha Seat
गठबंधन प्रत्याशी और बसपा ने झोंकी ताकत:कांग्रेस सपा गठबंधन प्रत्याशी मुकेश धनगर और बीएसपी प्रत्याशी सुरेश सिंह अपने-अपने समर्थन में चुनावी सभा नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क करने में जुड़े हुए हैं. पार्टी के दोनों प्रत्याशी अधिक से अधिक वोट देने की जनता से अपील की जा रही है.
जिला प्रशासन ने किया व्यापक इंतजाम:वृंदावन में गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. आगरा दिल्ली राजमार्ग और वृंदावन के मार्गो को रूट डायवर्जेंट करते हुए बाहरी वाहनों को प्रवेश वर्जित किया गया है. तो वही वृंदावन इलाके में हो रही चुनावी सभा को लेकर नो फ्लाई जोन भी घोषित किया गया है.
यह भी पढ़े-आगरा में 22 अप्रैल को दहाड़ेंगे सीएम योगी, 25 को पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित - CM Yogi Agra Public Meeting