हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024: हिमाचल में दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ, जानिए चुनाव से जुड़े कुछ रोचक तथ्य - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण में 1 जून को लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होगा. 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. वहीं, हिमाचल में इस बार 56.38 लाख वोटर्स करेंगे मतदान करेंगे. हिमाचल में चुनाव से जुड़े रोचक तथ्य जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 1:15 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 3:23 PM IST

शिमला: देशभर में आम चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है. 7 चरणों में देश में लोकसभा चुनाव होंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग है. जबकि 1 जून को अंतिम 7वें चरण की वोटिंग है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. इसके साथ ही विधानसभा के उप चुनाव भी होंगे. जिसने नतीजे भी 4 जून को ही घोषित किए जाएंगे.

हिमाचल में चुनाव से जुड़े रोचक तथ्य.

हिमाचल में 7वें चरण में मतदान

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग अंतिम चरण में होगी. 7वें चरण में 1 जून को हिमाचल में लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीटें हैं. जिसकी दो संसदीय सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने हमीरपुर संसदीय सीट से 5वीं बार अनुराग ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. जबकि शिमला संसदीय सीट से सुरेश कश्यप को दूसरी बार भाजपा ने उम्मीदवार चुना है.

हिमाचल में चुनाव से जुड़े रोचक तथ्य.

35 थर्ड जेंडर वोटर

हिमाचल प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 56,38,422 है. इसमें सबसे ज्यादा पुरुष मतदाता 28,79,200 हैं. जबकि महिला वोटर की संख्या 27,59,187 है. वहीं, 35 थर्ड जेंडर वोटर हैं. हालांकि प्रदेश में अभी वोटिंग लिस्ट में शामिल करने की प्रक्रिया जारी है.

हिमाचल में मतदाताओं की संख्या

  • हिमाचल में 56 लाख से ज्यादा मतदाता
  • 65,682 सर्विस वोटर
  • 55,72,740 सामान्य वोटर
  • 1 हजार पुरुष मतदाताओं पर 970 महिला वोटर
  • 85 साल से अधिक के 60,995 मतदाता
  • 18-19 साल के 1,38,918 मतदाता (फर्स्ट टाइम वोटर)
  • 18-29 साल के 10,40,756, कुल मतदाताओं का 18%
  • कुल मतदान केंद्र 7,990
    हिमाचल में चुनाव से जुड़े रोचक तथ्य.

हिमाचल में लोकसभा चुनाव से जुड़े दिलचस्प तथ्य

  • हिमाचल में कुल 56,38,422 वोटर
  • 28,79,200 पुरुष वोटर
  • 27,59,187 महिला वोटर
  • 35 थर्ड जेंडर वोटर
  • लाहौल स्पीति का टशीगंग दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ
  • टशीगंग पोलिंग बूथ की ऊंचाई 15,256 फीट
  • लाहौल स्पीति का नाको पोलिंग बूथ 12,010 फीट की ऊंचाई पर
  • भरमौर का चस्क भटौरी पोलिंग बूथ 11,302 फीट की ऊंचाई पर
  • प्रदेश के कई पोलिंग बूथ 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित
  • बड़ा भंगाल के लिए वोटिंग से 3 दिन पहले निकलेगी पोलिंग टीम
  • हेलीकॉप्टर से जाना पड़ेगा पोलिंग टीम को भंगाल
  • भरमौर का अहलमी पोलिंग बूथ (183 वोटर) 13 KM दूर
  • भटियात का चक्की पोलिंग बूथ (135 वोटर) भी सड़क से 13 KM दूर
  • डलहौजी के मनोला पोलिंग बूथ पर सबसे ज्यादा 1410 मतदाता
  • किन्नौर के का पोलिंग बूथ पर सबसे कम सिर्फ 16 वोटर
  • शिमला के समरहिल पोलिंग बूथ पर 34 वोटर
  • फतेहपुर के सतकुटेड़ा के पोलिंग बूथ (97 वोटर) के लिए नाव से जाना पड़ेगा
  • 150 पोलिंग बूथ सिर्फ महिला कर्मचारियों द्वारा होंगे संचालित
  • 29 पोलिंग बूथ दिव्यांग द्वारा होंगे संचालित
  • 54 पोलिंग बूथ युवाओं द्वारा होंगे संचालित
  • ज्वाली, सुलह, जोगिंदर नगर में 1 लाख से ज्यादा वोटर
  • लाहौल स्पीति जिले में सबसे कम 25,041 वोटर

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल में 56,38,422 मतदाता, वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया जारी

Last Updated : Mar 17, 2024, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details