बाड़मेर. संगठन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पीसीसी चीफ डोटासरा ने बड़ी घोषणा की है. गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को बाड़मेर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेताओं को लाइन पर लाने का काम कार्यकर्ताओं का है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब तक वे प्रदेश अध्यक्ष हैं तब तक जो कार्यकर्ता कहेगा, वो काम होगा. चाहे पार्टी के नेता चाहे या ना चाहे. डोटासरा ने कहा कि अगर कार्यकर्ता का काम होगा तो नेता अपने आप लाइन पर रहेगा.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज सौभाग्य की बात है कि इस मंच पर प्रदेश प्रभारी बैठे हैं. डोटासरा ने प्रदेश प्रभारी की अनुमति लेते हुए कहा कि बाड़मेर की इस धरती से कार्यकर्ता सम्मान के लिए राहुल गांधी का अभियान है कि कार्यकर्ता की भागीदारी पार्टी और संगठन में निश्चित हो. डोटासरा ने तमाम ब्लॉक, जिला, मंडल के ऊपर जिला स्तर से लेकर नीचे तक जो कार्यकारिणी की संख्या निर्धारित है. उसमें 25 फीसदी विस्तार की घोषणा करता हूं.
पढ़ें :राजस्थान में भाजपा की 'पर्ची सरकार' ? डोटासरा ने दिया जवाब, खुद सुनिए
उन्होंने कहा कि जिले में 70 प्लस की कार्यकारिणी है. उसमें 25 फीसदी कार्यकर्ताओं को और पदाधिकारी बनाएंगे. डोटासरा ने आगे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन से जोड़कर कार्यकर्ताओं को ताकत देंगे. कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव के पत्थर हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग सही और समझ करके फैसला करोगे तो यह लोकतंत्र और देश बचेगा.
इस दौरान डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप टिकट को लेकर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टिकट का फैसला आलाकमान करता है. नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय से करता है, लेकिन फैसला होने के बाद हर आदमी अगल-अगल सुर में बोलने लग जाता है. वो बात ठीक नहीं है. कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए डोटासरा ने कहा कि यह सब छोड़ना पड़ेगा. टिकट का फैसला होने के बाद सबका अधिकार बनता है मिलकर एकजुटता से पार्टी को मजबूत बनाएं.