लखनऊ: देश में आज चौथे चरण के लिए मतदान होना है. इसमें उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट भी शामिल हैं. चौथे चरण के मतदान के लिए यूपी पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 73 हजार पुलिस कर्मी, 45 हजार होमगार्ड्स, 44 पीएसी व 239 केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां कल चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगी.
चौथे चरण में 13 अप्रैल को जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच शामिल हैं.
यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के यूपी के 13 जिलों औरैया, बहराइच, एटा , इटावा, फतेहगढ़, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव की 13 लोकसभा क्षेत्रों के 16,325 मतदान केंद्रों के 26,588 मतदेय स्थलों पर होगा.
उन्होंने बताया कि, लखीमपुर और बहराइच की इंटरनेशनल बॉर्डर पर 36 बैरियर और इटावा के अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर 5 बैरियर लगाए हैं. इसके अलावा इन 13 जिलों में 340 बैरियर और सभी जिलों में कुल 2192 बैरियर/नाका लगाए गए हैं, जो सीसीटीवी कैमरों से लैश है और लगातार चेकिंग की जा रही है.