बहरोड. 'अलवर में चुनाव नहीं आंधी है.' ये बात पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने बहरोड में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहीं. उन्होने कहा कि लोकल प्रत्याशी का मुद्दा बना हुआ है, क्योंकि बाहर के व्यक्ति को अलवर की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. यहां के लोगों को रोजाना बहुत से काम पड़ते हैं, चाहे बिजली की समस्या है, पानी की समस्या हो, सड़क की समस्या हो, लोकल परेशानी को लोकल व्यक्ति ही ठीक कर सकता है. बाहर के व्यक्ति को जनता के पसंद नहीं करती है.
10 साल में नहीं पूरे हुए वादे : उन्होंने कहा कि अलवर में बीजेपी किसी लोकल को टिकट दे सकती थी, लेकिन बीजेपी ने बाहरी को टिकट देखकर मैदान में उतारा है. उसको लेकर यहां के लोगों में खासा रोष है. अलवर के लोकल मुद्दे पिछले 10 सालों में तो पूरे नहीं हुए और अब नए-नए वादे लेकर जनता के बीच आ रहे हैं. बीजेपी पुरानी गारंटी तो पूरी नहीं कर पाई है और बात कर रही है नई गारंटी की. कांग्रेस पार्टी ने जो गारंटी बनाई है, जो मुद्दे बनाए हैं वो पत्थर की लकीर हैं. जितनी भी स्कीम थी वो कांग्रेस राज में ही पूरी होती है, जहां कांग्रेस की सरकार है वहां उनको पूरा किया गया है.