उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बी चंद्रकला समेत छह तेजतर्रार महिला IAS अफसरों को चुनाव आब्जर्वर की जिम्मेदारी, नेताओं-कार्यकर्ताओं को बेअंदाजी पड़ेगी भारी - Election observers for IAS officers

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान विभिन्न राज्यों में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण (Lok sabha election 2024) मतदान कराने के लिए यूपी के आईएएस अफसर प्रेक्षक बनाए जाएंगे. इसमें यूपी से भी अधिकारी चयनित किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 9:55 AM IST

Updated : Mar 9, 2024, 10:43 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की छह आईएएस अधिकारियों को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ऑब्जर्वर की भूमिका में भेजा जा रहा है. महिला दिवस के मौके पर इसकी घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की गई थी. यह सभी आईएएस अधिकारी अलग-अलग राज्यों में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी. आयोग अभी उत्तर प्रदेश से 50 से अधिक आईएएस अधिकारियों को ऑब्जर्वर की भूमिका में भेजेगा. जिसकी शुरुआत इन छह महिला आईएएस अधिकारियों से की गई है.


चुनाव आयोग की यह सामान्य परंपरा है कि एक राज्य में दूसरे राज्य से आईएएस अधिकारियों को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है ताकि चुनाव के दौरान निष्पक्षता बनी रहे. इन अधिकारियों पर पारदर्शी व्यवस्था के तहत चुनाव कराने की जिम्मेदारी होती है. चुनाव के दौरान होने वाली शिकायतों के संबंध में यह अपनी रिपोर्ट आयोग के समक्ष पेश करते हैं जिसके आधार पर निर्णय किए जाते हैं.


इन महिला अधिकारियों को बनाया गया ऑब्जर्वर

  • IAS बी. चंद्रकला (2008) सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश को चुनाव आयोग ने लोकसभा 2024 का प्रेषक बनाया
  • IAS अपर्णा यू (2001) सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश
  • IAS नीना शर्मा (1998) निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ
  • IAS संदीप कौर (2010) निदेशक, महिला कल्याण विभाग & महिला कल्याण निगम उत्तर प्रदेश
  • IAS दिव्या मित्तल (2013) CEO उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ
  • IAS दीपा रंजन (2013) मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण जीविका मिशन लखनऊ
Last Updated : Mar 9, 2024, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details