रामपुर :लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो रही है. बात करें जनपद रामपुर की तो यहां कुल मतदाता 1731194 हैं. पुरुष मतदाता 915683 और महिला मतदाता 815352 हैं. रामपुर में टोटल 1789 बूथ हैं और पांच विधानसभा क्षेत्र हैं और उसमें लगभग 1071 मतदान केंद्र हैं और 10 हजार के लगभग पोलिंग कर्मचारी हैं. 241 क्रिटिकल बूथ हैं और 9 से 10 हजार फोर्स है, कुछ बाहरी जनपद से आई पैरामिलिट्री फोर्स है. 25 जोनल मजिस्ट्रेट हैं, 152 सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं.
रामपुर 7 लोकसभा सीट
कुल मतदाता 17,31,361
हिन्दू
49.9%
सामान्य
6.0%
ठाकुर
2.3%
ब्राह्मण
1.4%
कायस्थ
0.5%
वैश्य
1.3%
एससी, एसटी
13.7%
जाटव
7.6%
वाल्मीकि
2.2%
बात करें जनपद रामपुर के लोकसभा प्रत्याशियों की, तो भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी हैं. वहीं 'इंडी' गठबंधन समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह नदवी हैं. बहुजन समाज पार्टी से जीशान खान हैं. निर्दलीय प्रत्याशी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा हैं. इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी शिव प्रसाद हैं और एक और निर्दलीय प्रत्याशी हैं अरशद वारसी. यह 6 प्रत्याशी इस वक्त चुनाव के मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी के बीच में है. नामांकन के दो-तीन दिन तक एक तरफा चुनाव भारतीय जनता पार्टी का लग रहा था, लेकिन पिछले दो दिन से समाजवादी पार्टी की स्थिति कुछ मजबूत होती दिखी, इसलिए दोनों में टक्कर है.
ओबीसी
6.9%
लोध
4.5%
सिख
3.2%
ईसाई
0.2%
जैन
0.1%
इंडी गठबंधन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी भाजपा प्रत्याशी को काफी टक्कर दे रहे हैं. उनको तीन फायदे मिल रहे हैं. चर्चा है कि पहला भारतीय जनता पार्टी का जो एंटी गुटबाजी का वोट है, वह सपा प्रत्याशी को जा रहा है. दूसरा, आजम खान से जो नाराज मतदाता हैं वह सपा प्रत्याशी को पसंद कर रहे हैं. ऐसा पहली बार है जब आजम खान की पसंद का प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है. इस बार अखिलेश यादव की पसंद का प्रत्याशी है. इस वजह से आजम खान के समर्थकों का वोट मोहिबुल्लाह नदवी को मिल रहा है. तीसरा बड़ा फायदा ईद पर लगभग 30 से 40 हजार लोग जो रामपुर से बाहर दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु में या अन्य शहरों में काम करते हैं. वह इस वक्त ईद की छुट्टियों में रामपुर आए हुए हैं. माना जा रहा है कि इसका फायदा भी सपा प्रत्याशी को मिल सकता है.